Home छत्तीसगढ़ ​​​​​​​मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बिलासपुर में छत्तीसगढ़ राजस्व मण्डल के नए भवन...

​​​​​​​मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बिलासपुर में छत्तीसगढ़ राजस्व मण्डल के नए भवन का किया ई-लोकार्पण

159
0
Spread the love

बेहतर और व्यवस्थित कार्यालय से मण्डल के कार्यों में आएगी और तेजी: मुख्यमंत्री

                रायपुर, 21 नवम्बर 2020

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज शाम यहां अपने निवास कार्यालय में बिलासपुर में छह करोड़ 11 लाख रूपए की लागत से छत्तीसगढ़ राजस्व मंडल के नवनिर्मित भवन का ई-लोकार्पण किया। उन्होंने बिलासपुर में इस बहुप्रतीक्षित भवन के लोकार्पण पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब बेहतर और व्यवस्थित कार्यालय के मिलने से राजस्व मंडल के कार्यों में और तेजी आएगी। इस अवसर पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू और बिलासपुर से राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, राजस्व मंडल के अध्यक्ष श्री सी.के. खेतान, महाधिवक्ता श्री सतीशचंद्र वर्मा तथा क्षेत्रीय विधायकगण शामिल हुए।

                मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में भूमि का व्यवस्थित रिकार्ड रखने और भूमि संबंधी विवादों का निपटारा करने में राजस्व न्यायालयों की महत्वपूर्ण भूमिका है। यहां एक सर्वसुविधायुक्त और व्यवस्थित कार्यालय के मिलने से राजस्व प्रकरणों के निपटारे तथा मंडल के कार्यों में और गति आएगी। उन्होंने कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ एक कृषि प्रधान राज्य है। यहां की 44 प्रतिशत भूमि में वन है और 76 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है। हमारी सरकार द्वारा प्रदेश में राजस्व प्रशासन के कार्यों को व्यवस्थित करने और उन्हें गतिशीलता प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है। इस दिशा में एक और कड़ी जोड़ते हुए आज बिलासपुर में राजस्व मंडल के नये कार्यालय भवन का लोकार्पण हुआ है। इससे आम आदमी को काफी सहुलियत होगी।