Home छत्तीसगढ़ CM साय आज विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जोहार तिरंगा कार्यक्रम रंग...

CM साय आज विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जोहार तिरंगा कार्यक्रम रंग जमाएंगे सिंगर कैलाश खेर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षों की बैठक में शामिल होंगे दीपक बैज …

6
0
Spread the love

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर के अलावा गौरेला पेंड्रा मरवाही का दौरा करेंगे. इस दौरान सीएम साय विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. निर्धारित समय के अनुसार, सीएम विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री निवास में विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे. वे दोपहर 3 बजे गौरेला में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जयंती समारोह में शामिल होंगे. शाम 7.30 बजे वे निरंजन धर्मशाला में एक अन्य कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद रात 8.20 बजे मुख्यमंत्री इंडोर स्टेडियम में आयोजित जोहार तिरंगा कार्यक्रम में शामिल होंगे. तत्पश्चात सीएम साय रात 9.30 बजे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे.
जोहार तिरंगा कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर देंगे प्रस्तुति
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 अगस्त को रायपुर के बूढ़ा तालाब स्थित इंडोर स्टेडियम में जोहार तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन होगा. मुख्यमंत्री साय की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संध्या 6 बजे से शुरू होगा. इस अवसर पर देश के जाने माने गायक कैलाश खेर एवं साथियों द्वारा संस्कृति एवं देशभक्ति पर आधारित गीतों की सुमधुर प्रस्तुति दी जाएगी.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षों की बैठक में शामिल होंगे दीपक बैज
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षों की आज दिल्ली में बैठक होगी. कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में यह बैठक होगी. बैठक में राहुल गांधी भी शामिल होंगे. इस बैठक में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी शामिल होंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षों की बैठक में आगामी कार्ययोजना को लेकर चर्चा होगी. राज्यों में विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर रोडमैप बनाया जा सकता है.