Home छत्तीसगढ़ 50 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

50 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

15
0
Spread the love

रायपुर  । ऑपरेशन निजात के तहत राजधानी पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। कार में गांजा तस्करी करते दो महिला और एक पुरूष को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को पुलिस ने रायपुर के मंदिर हसौद इलाके में 50 किलो से अधिक गांजे के साथ पकड़ा है और स्विफ्ट डिजायर कार को भी जब्त किया है।  जब्त मादक पदार्थ और कार की कीमत 15.50 लाख रुपये है। बता दें की यह मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार,10 अगस्त को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की नारकोटिक्स सेल को सूचना मिली कि एक चार पहिया वाहन महासमुंद से रायपुर की ओर गांजा लाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने मुख्य मार्ग पर नाकेबंदी की।  नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने मुखबिर बताए गए वाहन को रोका, जिसमें एक युवती और एक युवक सवार थे। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सतीश अग्रवाल और कुमारी कामेश्वरी गोस्वामी बताया। कार की तलाशी लेने पर कार में अलग-अलग पैकेटों में 50 किलो 300 ग्राम गांजा पाया गया, जिसे ओडिशा से रायपुर लाया जा रहा था।  पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।  50 किलो से अधिक गांजा और गांजा परिवहन में प्रयुक्त स्वीफ्ट डिजायर कार सी जी 04 पी बी 4532 जुमला कीमती लगभग 15 लाख 50,000 रूपये जब्त किया गया है।