Home छत्तीसगढ़ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा करेगी तिरंगा यात्रा और हर घर...

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा करेगी तिरंगा यात्रा और हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन

7
0
Spread the love

रायपुर । भाजपा शहर जिला कार्यालय एकात्म परिसर में जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल के नेतृत्व में एक विशाल बैठक का आयोजन किया गया जिसमे रायपुर शहर जिला के सभी 16 मंडलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे आयोजित बैठक का मुख्य उद्देश्य 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पूर्व विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन हेतु विशिष्ठ दिशानिर्देश प्रदान करना था आगामी 15 अगस्त के पूर्व भारतीय जनता पार्टी द्वारा हर घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा का आयोजन तय किया गया है जिसके तहत सर्वप्रथम विधानसभा वार तिरंगा यात्रा बाइक रैली का आयोजन और हर घर तिरंगा कार्यक्रम को धरातल पर क्रियान्वित करने की योजना है भाजपा द्वारा लगभग 10 लाख तिरंगे झंडे प्रदेश के प्रत्येक बूथों पर लगाने का लक्ष्य है ।
मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित प्रदेश महामंत्री भाजपा एवं कार्यक्रम प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने हर घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा के संदर्भ में आहूत रायपुर शहर जिला की विशाल बैठक को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम कार्यक्रम के विषय में विस्तार से कार्यकर्ताओ को बताते हुए उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी की पहचान एक राष्ट्रवादी दल के रूप में है और हम सभी में लिए राष्ट्र प्रथम की भावना प्रगाढ़ रूप से व्याप्त है और स्वतंत्रता दिवस पर हम सभी देश वासी इस राष्ट्रीय पर्व को बड़े ही हर्ष के साथ मनाते हैं , स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ की क्या भूमिका होनी चाहिए हमे यह तय करना है उन्होंने कहा हमारी राष्ट्रीयता की वैश्विक पहचान है हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा है तथा स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर हम सभी को तिरंगे के सम्मान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने है जिसमे 11,12 और 13 तारीख को विधानसभावार तिरंगा यात्रा निकालनी है जिसमे हर विधानसभा से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन करना है जिससे स्वतंत्रता दिवस के पूर्व है हर जगह देशभक्ति का माहौल जीवंत हो एवं आम आदमी भी ऐसे देश भक्ति कार्यक्रमों से जुड़ जाए उसके पश्चात 12 ,13 और 14 अगस्त को मंडलों में स्वच्छ भारत के तहत स्वच्छता अभियान चलाना है एवं साथ ही 14 अगस्त को विभाजन के काले दिन को विभाजन विभीषिका के रूप में हम मनाते आए हैं इसके लिए एक विचार गोष्ठी का आयोजन और फोटो प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाना है । उन्होंने आगे कहा आप सभी को ज्ञात हो की जैसा कि कार्यक्रम के नाम में ही निहित है हर घर तिरंगा अर्थात हम सभी को अपने क्षेत्र गली मोहल्ले चौक चौराहे के प्रत्येक घरों और व्यवस्थानो पर तिरंगा झंडा लगाना है साथ ही साथ अपने अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई और माल्यार्पण भी किया जायेगा ।
रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने कहा की स्वतंत्रता दिवस हर भारतीय के लिए एक महापर्व है भारत में रहने वाला बच्चा बच्चा देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत है हर घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा जैसे देशभक्ति कार्यक्रमों के आयोजन से आम जनमानस में भी जुड़ना पसंद करता है आप सभी कार्यकर्ताओं को इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए रायपुर पश्चिम में विगत कई वर्षों से हमारे द्वारा तिरंगा यात्रा का सफल आयोजन किया जाता रहा है साथ ही रामनगर परिक्षेत्र से भारत माता चौक तक विशाल तिरंगे झंडे के साथ स्कूली बच्चों द्वारा पद यात्रा निकाली जाती है जहां भारत माता की आरती और देशभक्ति कार्यक्रम की रंगारंग संध्या का आयोजन हमारे द्वारा किया जाता है उक्त कार्यक्रम में मैं इस मंच से आप सभी को निमंत्रण देता हूं जहां आप सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है ।
जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल ने रायपुर शहर जिला द्वारा तिरंगा यात्रा एवं है घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किए जाने के  संदर्भ में कहा की प्रत्येक विधानसभा में बाइक रैली की जिम्मेदारी में सभी मंडलों का संपूर्ण योगदान आवश्यक है साथ ही साथ हर घर तिरंगा जिसका प्रतिपादन हमे बूथों तक करना है में मंडल अध्यक्षों द्वारा प्रत्येक बूथ में तिरंगे झंडे पहुंचे इसकी मोनेटरिंग करके कार्यक्रम को गरिमामय बनाना है साथ ही 14 अगस्त को 10 फिट ऊंची मशाल भी जलाई जायेगी जिसमे जिला , मंडल एवं सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है 14 अगस्त को ही मेडिकल कॉलेज सभागार में विभाजन के काले दिवस पर विभाजन विभीषिका पर घोष्टी का आयोजन किया जाना है जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय , शिवप्रकाश जी और फिल्म अभिनेता आशीष विद्यार्थी उपस्थित सभागार में जनमानस को संबोधित करेंगे जहां वे स्वतंत्रता पूर्व भारत के विभाजन पर विस्तृत प्रकाश डालेंगे एवं साथ ही साथ टाउन हॉल में पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जायेगा ।
रायपुर शहर जिला के भाजपा प्रभारी खूबचंद पारख ने भी उपस्थित कार्यकर्ताओं के समूह को संबोधित किया ।
जिला भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आहूत बैठक में आज विशेष रूप से उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा , पूर्व सांसद सुनील सोनी , प्रदेश मंत्री किशोर महानंद , प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्रही , प्रवक्ता केदार गुप्ता , नलिनेश ठोकने , अशोक पांडे , चन्नी वर्मा , सच्चिदानंद उपासने , प्रभा दुबे, मीनल चौबे , सुभाष तिवारी , प्रफुल्ल विश्वकर्मा , शिवजलम दुबे , अंजय शुक्ला, जिला महामंत्री द्वय रमेश ठाकुर , सत्यम दुवा उपाध्यक्ष अकबर अली, ललित जायसिंग, मनीषा चंद्राकर, शैलेंद्री परगनिहा , आशु चंद्रवंशी, गोपी साहू, जिला मंत्री हरीश ठाकुर, खेमकुमार सेन , संजय तिवारी, अमित मैशरी, तुषार चोपड़ा, सोनू सलूजा, मीडिया प्रभारी राहुल राय , जितेंद्र गोलछा, अनिल बाघ,राजकुमार राठी, विशाल भूरा, तोषण साहू आदित्य कुरील सहित  सभी 16 मंडल अध्यक्षगण, मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में रायपुर शहर जिला के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।