Home देश सदन में जाओ, जरूरत हो तो सरकार पर…कांग्रेस सांसदों को हिदायत; पार्टी...

सदन में जाओ, जरूरत हो तो सरकार पर…कांग्रेस सांसदों को हिदायत; पार्टी रख रही प्रदर्शन पर नजर…

9
0
Spread the love

 कांग्रेस पार्टी इस लोकसभा सत्र में अपने सांसदों के अच्छे प्रदर्शन पर जोर दे रही है।

इस प्रदर्शन पर नजर रखने के लिए खास सिस्टम तैयार किया गया है। साथ ही कांग्रेस सांसदों को खास इंट्रक्शंस भी दिए गए हैं।

इसमें कहा गया है कि वह संसद की सभी गतिविधियों में शामिल हों। मुद्दों को जोर-शोर से उठाएं और जरूरत हो तो सरकार का पुरजोर विरोध भी करें।

सांसदों को बता दिया गया है कि उनके प्रदर्शन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्हें यह भी कहा गया है कि आपको अपने समर्थकों और जिन्होंने आपको चुनकर भेजा है, उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना होगा।

इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी कांग्रेस सांसदों के साथ बैठक कर चुके हैं।

कांग्रेस सांसदों के साथ राहुल गांधी की बैठक में उन्हें इस खास प्लान के बारे में बताया गया। पार्टी मैनेमजमेंट ने सांसदों से यह भी कहा है कि उन्हें पुरजोर ढंग से अपनी बात को संसद में रखना होगा।

इसके अलावा प्रभावशाली भाषण शैली भी भर भी जोर दिया गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक सरकार के खिलाफ मुद्दों को संसद में दमदार ढंग से उठाना कांग्रेस की पहली प्राथमिकता है।

सांसदों से यह भी कहा गया है कि उनके प्रदर्शन पर नजर रखी जा रही है। जो भी सदन में प्रभावी भाषण देगा उसे भविष्य में और मौके दिए जाएंगे।

बैठक में सांसदों को ताकीद की गई कि वह जनता के बीच रहें और उनके मुद्दों को सदन में उठाते रहें। चूंकि बड़ी संख्या में कांग्रेस सांसद पहली बार चुनकर आए हैं, इसलिए उनका उत्साहवर्धन किया गया। उनसे कहा गया कि उनके अंदर भरपूर टैलेंट है और वो गलतियों की चिंता करना छोड़ दें।

साथ ही आश्वस्त किया गया कि जरूरत पड़ने पर उन्हें गाइड भी किया जाएगा। एक कार्यकर्ता ने बताया कि राहुल गांधी ने ऐसा सिस्टम बनाया है जहां सांसदों के प्रदर्शन को आंका जा रहा है। यह सांसद 18-20 लाख लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं, ऐसे में उन्हें हिचकिचाना नहीं चाहिए।

इस बैठक के दौरान राहुल गांधी ने सांसदों से पूछा कि वह सदन में अभी तक किन-किन नेताओं के भाषण को अच्छा मानते हैं। सांसदों की तरफ से कुछ नाम बताए गए।

राहुल गांधी ने अपनी पर्सनल लिस्ट से इसका मिलान किया और यह मैच कर गया। बैठक के दौरान पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, झारखंड के सांसद सुखदेव भगत, मणिपुर के दो सांसदों आर्थर अल्फ्रेड व बिमल अकोईजाम और पंजाब के राजा वारिंग की खास तारीफ की गई। इस लिस्ट में कुछ और सांसद भी थे।

The post सदन में जाओ, जरूरत हो तो सरकार पर…कांग्रेस सांसदों को हिदायत; पार्टी रख रही प्रदर्शन पर नजर… appeared first on .