Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने दीपावली पर किया दीपदान

मुख्यमंत्री ने दीपावली पर किया दीपदान

170
0
Spread the love

इन दीपों से जगमग होगा हमर राम के ननिहाल में मां कौशल्या माता का मंदिर

पहली बार यह एक साथ 3636 दीयों से जगमगाएगा मंदिर प्रांगण

छत्तीसगढ़ के 36 गढ़ों के प्रतीकों के स्वरूप में 100-100 दीयों का होगा प्रज्वलन

मुख्यमंत्री ने समिति के संयोजक महंत श्री रामसुंदर दास को सौंपे 36 दीये

 रायपुर, 15 नवम्बर 2020

चौदह वर्षों के वनवास के बाद भगवान राम के अयोध्या लौटने की खुशी में हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार दीपावली के पावन अवसर पर हमर राम समिति के द्वारा छत्तीसगढ़ के चंदखुरी स्थित माता कौशल्या मंदिर प्रांगण में दीपावली की पावन संध्या पर छत्तीसगढ़ के 36 गढ़ों के प्रतीक स्वरूप 100-100 दीये जलाए जाएंगे। 

 छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद पहली बार होने जा रहे इस आयोजन के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय पर खुद 36 दीयों का दान किया। मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से समिति के संयोजक और छत्तीसगढ़ गौसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत श्री रामसुंदर दास सहित सर्वश्री आर.पी. सिंह और विनोद तिवारी को 36 दीये दान किए। इस अवसर पर विधायक द्वय श्री भुवनेश्वर बघेल और श्री इंदर शाह मंडावी, महापौर श्री एजाज ढेबर उपस्थित थे।

 समिति के संयोजकों में शामिल श्री आर.पी. सिंह ने बताया कि दीपावली के पावन अवसर पर माता कौशल्या मंदिर में आज यह आयोजन किया जा रहा है।