Home मनोरंजन ‘उलझ’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, जाह्नवी कपूर की फिल्म ने...

‘उलझ’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, जाह्नवी कपूर की फिल्म ने 6 दिन में कमाई की सिर्फ इतनी

20
0
Spread the love

जाह्नवी कपूर की लेटेस्ट रिलीज ‘उलझ’ बॉक्स ऑफिस पर भी उलझ कर रह गई है. फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया है और इसी के साथ ये बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब परफॉर्म कर रही है. इस फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता भी नहीं हुआ है और अब इसका टिकट काउंटर से पत्ता साफ होता हुआ नजर आ रहा है. चलिए यहां जानते हैं ‘उलझ’ ने रिलीज के छठे दिन यानी पहले बुधवार को कितना कलेक्शन किया है?

‘उलझ’ ने रिलीज के छठे दिन कितना किया कलेक्शन?

जाह्नवी कपूर की हालिया रिलीज 'उलझ'  की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट बेहद निराशाजनक है. फिल्म की रिलीज से पहले लग रहा था कि ये सिनेमाघरों में धमला मचा देगी. लेकिन सुधांशु सरिया द्वारा निर्देशित, ‘उलझ’ का रिलीज के एक हफ्ता पूरा होने से पहले ही बंटाधार हो चुका है. फिल्म रिलीज के पहले दिन से सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए तरसती हुई नजर आ रही है और ये सिलसिला छठे दिन भी बरकरार है. फिल्म की खराब परफॉर्मेंस के चलते ये बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हो गई है.

वहीं ‘उलझ’ के कलेक्शन कि बात करें तो इस फिल्म ने 1.15 करोड़ से ओपनिंग की थी. दूसरे दिन इस फिल्म ने 1.75 करोड़ कमाए. वहीं तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 2 करोड़ रहा जबकि चौथे दिन ‘उलझ’ ने 65 लाख की कमाई की. वहीं पांचवें दिन फिल्म का कारोबार 70 लाख रहा. अब ‘उलझ’ की कमाई के छठे दिन यानी पहले बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

‘उलझ’ के लिए 10 करोड़ कमाना भी मुश्किल

‘उलझ’ बॉक्स ऑफिस पर अब अंतिम सांसे गिन रही है. फिल्म की हालत बेहद खराब हो चुकी है. बता दें कि 50 करोड़ के बजट में बनी ये स्पाई थ्रिलर रिलीज के 6 दिन  बाद भी 10 करोड़ का आंकड़ा छूने से अभी काफी दूर है. वहीं फिल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए तो इसके ये नंबर पार करना नामुमकिन लग रहा है. ऐसे में हर दिन घट रहे कलेक्श के साथ ‘उलझ’ का जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर से पैकअप होता हुआ नजर आ रहा है.

बता दें कि ‘उलझ’ में जाह्नवी कपूर के अलावा गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यूज, आदिल हुसैन और राजेश तैलंग भी हैं. फिल्म ने अपने दिलचस्प ट्रेलर के साथ काफी बज क्रिएट कर दिया था लेकिन सिनेमाघरों में पहुंचने के बाद ये फुस्स हो गई.