Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का यलो अलर्ट

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का यलो अलर्ट

3
0
Spread the love

रायपुर । छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। आज कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बिलासपुर, गोरेला-पेंड्रा-मरवाही जिलों में एक-दो जगहों पर हैवी रेन की संभावना है।
मंगलवार को रायपुर में दोपहर बाद जमकर बारिश हुई। करीब 4 घंटे में ही 37.8 मिमी पानी गिरा। इससे पूरा शहर तरबतर हो गया। शाम 6 बजे के बाद बारिश थोड़ी हल्की हुई। मौसम विभाग ने राजधानी में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है।  बलौदाबाजार में नाले के उफान पर होने से दूल्हा-दुल्हन को लोगों ने गोद में उठाकर नाला पार कराया। कोरबा में सड़कें लबालब है। जिससे लोगों को बेहद मुश्किल हो रही है।