Home मध्यप्रदेश भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा निर्वाचन को लेकर जारी की अधिसूचना

भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा निर्वाचन को लेकर जारी की अधिसूचना

6
0
Spread the love

14 अगस्त से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, 3 सितंबर को होगा मतदान

भोपाल ।   मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश सहित 9 राज्यों में होने वाले राज्यसभा निर्वाचन को लेकर बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। राज्यसभा चुनाव के लिए प्रदेश में 14 अगस्त से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है।श्री राजन ने बताया कि 22 अगस्त को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 26 अगस्त है। मतदान 3 सितंबर को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक होगा। मतगणना एवं परिणाम की घोषणा भी इसी दिन की जाएगी।