Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दुर्ग जिले के ग्राम बोरेन्दा में गांव...

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दुर्ग जिले के ग्राम बोरेन्दा में गांव की सौर सामुदायिक सिंचाई योजना का लोकार्पण किया…

158
0
Spread the love

    रायपुर दिनांक 09 नवम्बर 2020

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दुर्ग जिले के ग्राम बोरेन्दा में गांव की सौर सामुदायिक सिंचाई योजना का लोकार्पण किया। इस सामुदायिक सिंचाई योजना का निर्माण 3.30 करोड़ रूपए की लागत से किया गया है। इस योजना से गांव के 217 किसानों को मिलेगा लाभ। ग्रामीणों के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने खारुन नदी के बांये किनारे में तटबंध निर्माण की स्वीकृति दी, इसके बनने से नदी से होने वाले कटाव से मिलेगी मुक्ति। श्री बघेल ने ग्राम चुलगहन और ओदरागहन में सोलर सामुदायिक योजना की स्वीकृत भी दी।