Home देश बांग्लादेश को लेकर सच हुई…..8 माह पहले की भविष्यवाणी

बांग्लादेश को लेकर सच हुई…..8 माह पहले की भविष्यवाणी

15
0
Spread the love

नई दिल्ली । बांग्लादेश में 5 अगस्त सोमवार को शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद सेना ने देश की कमान संभाल ली है। आरक्षण के लिए हिंसक विरोध-प्रदर्शनों को देखकर शेख हसीना ने त्याग पत्र दे दिया। शेख हसीना बांग्लादेश छोड़कर भारत आ गई हैं, फिलहाल वे यहीं रहेंगी, लेकिन वे राजनीतिक शरण कहां लेंगी, इस पर अभी कुछ स्पष्ट होना बाकी है।  शेख हसीना के राजनीतिक भविष्य को लेकर 8 महीने पहले ही एक एस्ट्रोलॉजर प्रशांत ​कि​नि ने भविष्यवाणी कर दी थी। 
एस्ट्रोलॉजर ​कि​नि ने 14 दिसंबर 2023 को हसीना को लेकर एक भविष्यवाणी की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि शेख हसीना को साल 2024 के मई, जून, जुलाई और अगस्त के महीने में सावधान रहना होगा। उनकी हत्या की कोशिश हो सकती है। एस्ट्रोलॉजर ​कि​नि ने अपने पुराने पोस्ट को 5 अगस्त 2024 को फिर से ​शेयर करते हुए लिखा है कि उन्होंने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि अगस्त 2024 शेख हसीना के लिए परेशानियों भरा होगा। 
वहीं एस्ट्रोलॉजर ​कि​नि ने 13 जनवरी 2024 के पोस्ट में भविष्यवाणी की थी, कि बांग्लादेश में अगस्त 2025 से मार्च 2026 के बीच सैन्य तख्तापलट हो सकता है। तब शेख हसीना की हत्या के प्रयास हो सकते हैं। हालां​कि उनकी भविष्यवाणी के समय से 5 महीने पहले ही बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार सत्ता से बाहर हो गई है। 
तख्तापलट के बाद से यूजर्स जानना चाहते हैं कि भारत और बांग्लादेश के बीच रिश्ते कैसे रहेगा। इस पर ​कि​नि ने भविष्यवाणी कर कहा है कि बांग्लादेश में आने वाली सरकार भारत के साथ मित्रवत व्यवहार कर सकती है, लेकिन बांग्लादेश के लोग भारत से नफरत करते हैं। बांग्लादेश को एक राष्ट्र के रूप में बने रहने के लिए भारत की जरूरत होगी। इसकारण वे भारत के साथ दोस्ती रखना चाहेंगे।