Home छत्तीसगढ़ यात्रीगण ध्यान दें! 90 रेलवे स्टेशनों पर बदल गया टिकट लेने का...

यात्रीगण ध्यान दें! 90 रेलवे स्टेशनों पर बदल गया टिकट लेने का तरीका, फटाफट जान लें

5
0
Spread the love

रेलवे ज्यादातर लोगों के लिए यात्रा करने के लिए पहली पसंद है. इस वजह से इसमें हो रहे बदलाव को आपका जानना जरूरी है. रेलवे ने एक साथ करीब 90 रेलवे स्टेशनों पर टिकट काटने के तरीके में बदलाव किया है.

कोटा मंडल के रेलवे स्टेशनों पर अब जनरल टिकट काउंटरों पर भी डिजिटल पेमेंट की सुविधा शुरू की गई हैं. करीब 90 रेलवे स्टेशनों पर क्यूआर कोड मशीन इंस्टॉल की गई है. इस सुविधा से यात्री आसानी से ऑनलाइन पेमेंट के जरिए टिकट ले सकेंगे.

डिजिटल पेमेंट को मिलेगा बढ़ावा

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा व यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड डिस्प्ले मशीन को लगाया गया है. अगस्त माह से कोटा के 90 रेलवे स्टेशनों पर अनारक्षित/आरक्षित टिकट काउंटरों पर डिजिटल भुगतान के लिए क्यूआर कोड मशीन को इंस्टाल किया गया है.

मोबाइल से स्कैन कर होगा पेमेंट

जिसे यात्री मोबाइल से स्कैन कर भुगतान कर सकता है. मंडल के कुल 86 जनरल टिकट काउंटरों, 32 आरक्षण कम जनरल टिकट काउंटरों एवं 20 आरक्षण टिकट काउंटरों पर इस डिजिटल क्यूआर कोड मशीन से पेमेंट लेने की अतिरिक्त सुविधा शुरू की गई है.

पारदर्शी लेन-देन के लिए क्यूआर कोड बेस्ड ट्रांजेक्शन सरल एवं सुरक्षित होता है. कोटा मंडल में सभी रेलवे स्टेशनों पर खानपान स्टाल, एक स्टेशन एक उत्पाद के तहत संचालित स्टाल एवं अन्य सभी प्रकार के स्टाल पर डिजिटल पेमेन्ट के लिए क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान की व्यवस्था है.

मंडल में टिकट चेकिंग स्टाफ को 346 आवंटित हैण्ड हेल्ड टर्मिनल (एचएचटी) मशीनों के माध्यम से डिजीटल भुगतान किया जा रहा है. अबतक अनारक्षित टिकट काउंटरों पर डिजिटल भुगतान की व्यवस्था नहीं थी. हालांकि आरक्षित टिकट काउंटरों पर पीओएस मशीन से डिजिटल भुगतान किया जा रहा था.