Home छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर जिले के 20 पंचायत सचिवों का स्थानांतरण

शासन के निर्देश पर जिले के 20 पंचायत सचिवों का स्थानांतरण

20
0
Spread the love

मुंगेली

शासन के निर्देश पर जिले के 20 पंचायत सचिवों का स्थानांतरण किया गया है. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय ने जनपद पंचायत मुंगेली, लोरमी और पथरिया के प्रस्ताव व अनुशंसा के आधार पर आगामी आदेश पर्यंत तक अस्थायी रूप से पंचायत सचिवों को एक ग्राम पंचायत से दूसरे ग्राम पंचायत में स्थानांतरित किया है.

इन सचिवों का किया गया स्थानांतरण
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के उपसंचालक भूमिका देसाई ने बताया कि जनपद पंचायत मुंगेली अंतर्गत जंतराम साहू पौनी से डोंड़ा, तिलक निर्मलकर डोंड़ा से पौनी, धनसाय चतुर्वेदी सोनपुरी सी. से रेहुंटा, सोहनदास मानिकपुरी रेहुंटा से सोनपुरी सी., विजय शुक्ला टेमरी से सम्बलपुर, असमंजस दिवाकर पालचुवा से देवरी क., जागृति कश्यप देवरी क से चारभाठा, अनिल आहिरे जनपद पंचायत से खुजहा, होलीराम यादव जनपद पंचायत से बलौदी और गंगा प्रसाद कौशल का स्थानांतरण जनपद पंचायत से पालचुवा किया गया है.

इसी तरह जनपद पंचायत लोरमी अंतर्गत ईश्वर प्रसाद कश्यप छिरहुट्टी से सारधा, शपूनम यादव भांठा से खपरीकला, सुनील कुमार ध्रुव तिलकपुर से घठोली, लिखन भास्कर उजियारपुर से फुलवारीकला, जनपद पंचायत पथरिया अंतर्गत रामकुमार सिंह घुठिया से पेण्ड्री स., रघुवीर ध्रुव खुटेरा से मोहभट्ठा सों, शिवकुमार कौशिक मर्राकोना से बदरा ब., विनोद देवागंन हथकेरा से मर्राकोना, नंदलाल राजपूत खपरी से खुटेरा और गनपत साहू का स्थानांतरण बासीन से घुठिया किया गया है.