Home देश क्रेटा कार और बाइक के हादसे में दोनों ड्राइवर ज़िंदा, गाड़ियां हुईं...

क्रेटा कार और बाइक के हादसे में दोनों ड्राइवर ज़िंदा, गाड़ियां हुईं आग का शिकार

9
0
Spread the love

दिल्ली में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात के करीब 2 बजे झंडेवालान इलाके के रानी झांसी रोड पर दो वाहनों में टक्कर हो गई. कार सवार सरकारी अफसर ने रैपिडो बाइक सवार को टक्कर मारी. टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई, कार और बाइक जलकर खाक हो गईं.

हादसे के बाद कार और बाइक में आग लगी
बाइक और कार में टक्कर इतनी जोरदार थी की हादसे के बाद कार और बाइक में आग लगी गई, हादसे के बाद कार सवार सुरक्षित है. बाइक सवार को चोट लगी है, अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. रात करीब 2 बजे दमकल विभाग को हादसे की जानकारी मिली थी.जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया.

कार सवार और हादसे पर दिल्ली पुलिस नहीं कर रही बात
कार सवार और इस हादसे को लेकर दिल्ली पुलिस का कोई अधिकारी कुछ भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है. सूत्रों के मुताबिक कार में सवार अफसर RC मीना दिल्ली सरकार के किसी डिपार्टमेंट में सीनियर पद पर तैनात है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है.