Home मध्यप्रदेश महाकाल लोक की तर्ज पर बनेगा हनुमान लोक

महाकाल लोक की तर्ज पर बनेगा हनुमान लोक

6
0
Spread the love

भोपाल । पवित्र नगरी उज्जैन का महाकाल लोक अब देश दुनिया में अपनी खास पहचान रखता है। इसी तर्ज पर अब हनुमान लोक बनाने की तैयारी की जा रही है। राजधानी भोपाल में आकार लेने वाले इस लोक के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है। करीब 100 करोड़ की लागत से बनने वाले हनुमान लोक के लिए पीडब्ल्यूडी और नगर निगम संयुक्त रूप से कार्य करेंगे। जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल के प्राचीन श्रीखेड़ापति हनुमान मंदिर के पास हनुमान लोक कॉरिडोर बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए जल्द ही पीडब्ल्यूडी और नगर निगम निर्माण शुरु करने वाला है। इसकी लागत करीब 100 करोड़ आंकी गई है। इसके पहले चरण का काम 25 करोड़ रुपए से किया जाएगा। इसी के साथ करीब एक एकड़ में स्थित मंदिर परिसर को संवारने के साथ ही दशहरा मैदान के खुले रूप को संरक्षित रखते हुए, दर्शक दीर्घा, रावण दहन स्थल समेत अन्य निर्माण करवाए जाने हैं।

राजस्थान से आएगा व्हाइट मार्बल


मंदिर परिसर को संवारने के लिए राजस्थान के व्हाइट मार्बल से प्राचीन वास्तुशिल्प नागर शैली के अनुरूप किया जाना है। इसके अलावा मंदिर परिसर के दर्शक दीर्घा के नीचे 100 से ज्यादा विविध आकारों की दुकानों का निर्माण भी नगर निगम द्वारा किया जाएगा। ये कॉरिडोर करीब 21 एकड़ में बनाया जाएगा।

आस्था का बड़ा केंद्र


कैबिनेट मंत्री सारंग ने कहा कि भोपाल के छोला स्थित श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर शहर का सबसे प्राचीनतम मंदिर है। यह सदियों से भोपालवासियों की आस्था का केंद्र है। ‘विरासत भी और विकास भी’ के मनत्वय के साथ शहर की सबसे प्राचीन विरासत श्री खेड़ापति हनुमान जी के मंदिर को भव्य स्वरूप देने तथा श्रद्धालुओं को समस्त सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए, श्री खेड़ापति हनुमान लोक का प्राथमिक रूपांकन प्लान तैयार हो चुका है।