Home देश खाडी के देशों में 1 करोड़ भारतीयों की नौकरी खतरे में

खाडी के देशों में 1 करोड़ भारतीयों की नौकरी खतरे में

14
0
Spread the love

नई दिल्ली । पश्चिम एशिया के देशों में जो भारतीय काम कर रहे हैं। उनकी नौकरी खतरे में पड़ती हुई नजर आ रही है। इजराइल और हमास युद्ध की विभीषिका अब पश्चिम एशियाई देशों तक पहुंच गई है। ईरान, इराक, तुर्की जैसे देशों में भारतीय बड़ी संख्या में नौकरी कर रहे हैं। जिस तरह के हालात बन गए हैं। उसमें तृतीय विश्व युद्ध की आशंका बन गई है। अमेरिका ने समुद्र में अपने दर्जनों युद्ध पोत उतार दिए हैं। जिस तरह के हालात वहां पर बन गए हैं। युद्ध के पहले भारतीयों की नौकरी भी खतरे में पड़ गई है। जान बचाने के लिए प्रवासी भारतीय वहां से भाग रहे हैं। ईरान से लेबनान जाने वाली कानवाई पर इजरायल ने हमला कर दिया है।इसमें कई गाड़ियां जल गई हैं। समान जलने और कई लोगों के मरने की खबर है। इजराइल का कहना है,कि इसमें हथियार ले जाए जा रहे थे। इसके बाद से प्रवासी भारतीयों में दहशत फैल गई है। वह किसी तरह से वहां से निकलने की तैयारी कर रहे हैं। तृतीय  विश्व युद्ध की आशंका से एक करोड़ भारतीयों की जान संकट में पड़ गई है।