Home धर्म हरियाली अमावस्या पर कर लें ये काम, पितृ दोष से मुक्त करेंगे...

हरियाली अमावस्या पर कर लें ये काम, पितृ दोष से मुक्त करेंगे स्वयं शिव भगवान! आचार्य से जानें उपाय

17
0
Spread the love

देवघर: अमावस्या तिथि तो हर महा में एक बार आती है, लेकिन कुछ अमावस्या खास होती हैं. खासकर पितृ दोष के निवारण के लिए सावन की हरियाली अमावस्या बेहद ही महत्वपूर्ण मानी गई है. इस बार 4 अगस्त को सावन की हरियाली अमावस्या है. माना जाता है कि इस अमावस्या के दिन भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. माना जाता है कि साल में एक दिन आने वाली हरियाली अमावस्या पर कुछ उपाय करने से पितृ दोष से मुक्ति या पितृ दोष के कारण आने वाली रुकावटों में राहत मिलती है.

देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Local 18 को बताया कि सावन की हरियाली अमावस्या कल यानी 4 अगस्त को है. अमावस्या के दिन चंद्रमा अंधकार में डूब जाता है. यह दिन तांत्रिक साधना के लिए उत्तम माना गया है. साथ ही पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए हरियाली अमावस्या का खास महत्व है. हरियाली अमावस्या के दिन बेहद शुभ योग का भी निर्माण हो रहा है. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, रवि पुष्य योग बन रहा है. ऐसे में आप भी इस तिथि का लाभ उठा सकते हैं.

पितृ दोष से मुक्ति के लिए करें ये उपाय

हरियाली अमावस्या बेहद खास है, सावन में होने के कारण इस अमावस्या पर भगवान शिव का भी आशीर्वाद मिलता है. पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए घर में ही पार्थिव शिवलिंग स्थापित करें और पितृ के नाम से दूध में काला तिल डालकर शिवलिंग का अभिषेक करें. साथ ही, सफेद पुष्प भी शिवलिंग पर अर्पण करें. अभिषेक करने के बाद ब्राह्मण भोजन कराएं और वस्त्र दान करें. अगर ये उपाय आप हरियाली अमावस्या पर करते हैं तो ना ही पितृ दोष से मुक्ति मिलेगी, बल्कि भगवान शिव का आशीर्वाद आपके ऊपर बना रहेगा.