Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-दुर्ग में चौथे फ्लोर से अचानक नीचे गिरी लिफ्ट, चार लोग घायल

छत्तीसगढ़-दुर्ग में चौथे फ्लोर से अचानक नीचे गिरी लिफ्ट, चार लोग घायल

18
0
Spread the love

दुर्ग.

वैशाली नगर क्षेत्र में शकुंतला अपार्टमेंट में संचालक की लापरवाही के चलते एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अपार्टमेंट की लिफ्ट अचानक भरभराकर नीचे गिर गई। पार्किंग में लिफ्ट गिरने से चार लोग घायल हो गए। इनमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को शंकराचार्य हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

शकुंतला अपार्टमेंट के लोगों ने बताया कि 2014 में इस अपार्टमेंट का काम जमीन के मालिक शकुंतला ढहाते और बिल्डर रिसाली निवासी वकील अहमद द्वारा चालू कराया था। आज की स्थिति में फ्लैट बहुत से लोगों को हैंडओवर नहीं किए गए हैं। अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने बताया कि जिन लोगों ने फ्लैट खरीदा है। उन्होंने खुद ही दो लिफ्ट और लगाई है, जो लिफ्ट बिल्डर की ओर से लगाई गई है वो 2017 में लगाई गई थी। वहीं लिफ्ट चौथे फ्लोर से पार्किंग में गिरी है। इसमें चौथे फ्लोर पर रहने वाले शिव चौधरी का परिवार रहता है। शिव चौधरी के घर मेहमान आए हुए थे और बच्चों के साथ चार लोग लिफ्ट से ऊपर जा रहे थे। उसी दौरान लिफ्ट सीधा नीचे पार्किंग में जा गिरी। इससे सभी लोगों को चोट आई है। जिसमे 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। 2 लोगो के पैर में गंभीर चोट आई है जिनका इलाज शंकराचार्य हॉस्पिटल में चल रहा है।