Home छत्तीसगढ़ टीम कैट भिलाई कार्य समिति की प्रथम बैठक

टीम कैट भिलाई कार्य समिति की प्रथम बैठक

219
0
Spread the love

टीम कैट भिलाई कार्य समिति की प्रथम बैठक कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ टीम के अध्यक्ष एवं जय व्यापार पैनल अध्यक्ष प्रत्याशी अमर परवानी एवं कैट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ वासु मखीजा रायपुर प्रदेश मंत्री की गरिमामय उपस्थिति में एव चेंबर अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन भिलाई की अध्यक्षता में दिनेश सिंघल अध्यक्ष एवं श्रीमती सुमन कन्नौजे महासचिव द्वारा इंडियन कॉफी हाउस सेक्टर 10 में आहूत की गई। टीम कैट भिलाई की कार्य समिति श्री अमर परवानी को छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव में भारी मतों से जिताने का संकल्प पारित किया अमर परवानी ने किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए बताया की दलगत राजनीति से ऊपर उठकर व्यापार संगठन को मजबूत बनाया जाना है और इसी संकल्प को लेकर छत्तीसगढ़ के व्यापारियों से मैं स्वयं रूबरू होकर अपनी भावनाओं को रखना केंद्र और राज्य में व्यापार जगत की समस्याओं से संगठित होकर ही निदान पाया जा सकता है संक्रमण काल के दौरान ट्रांसपोर्ट किराना एवं आवश्यक सेवाओं से संबंधित सेवाओं को यथावत संचालित करने एवं जीएसटी की जटिल प्रक्रिया से व्यापारियों को राहत देने की दिशा में अनेक मजबूत सुझाव केंद्र की सरकार को दिए गए और उस पर मिलकर निर्णय कराए गए वर्तमान में भी जीएसटी सहित अनेक जटिल समस्याएं विद्यमान है जिसका भी निदान हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं वासु मखीजा रायपुर ने परवानी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया छत्तीसगढ़ चेंबर के अध्यक्ष रहते हुए व्यापार हित के अनेक कार्यों को मजबूती देते हुए व्यापारियों की समस्याओं को हल करने में मदद की उनका मृदुभाषी स्वभाव हर व्यापारी को अपनी ओर आकर्षित करता है उन्होंने चेंबर चुनाव में व्यापारियों से अपना जन समर्थन मांगा और सामूहिक प्रयास पर बल दिया ताकि संगठित टीम के माध्यम से छत्तीसगढ़ के व्यापारियों की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी समस्याओं का निदान आसानी से किया जा सके। भिलाई कार्यसमिति के सदस्यों सर्व श्री आरके मूंदड़ा राम कुमार गुप्ता पुरुषोत्तम टावरी एवं वृंदावन पंडा ने व्यापारीक समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया । भिलाई के प्रमुख व्यापारियों में श्री राम किशन मूंदड़ा तविन्दर सिंह शिखर चंद जैन राम कुमार गुप्ता सुरेश रतनानी पुरुषोत्तम टावरी डीएचसी वृंदावन पंडा पीएलपाठे एस सजीव पी रवि नारायण सुरेंद्र कपूर काके सुभाषसाव आरके अग्रवाल अजय शंकर दीक्षित के श्रीनाथ भरत भवानी विजय भिते शेखर संगेवार मुकेश राजपूत प्रदीप बाकलीवाल सहित अनेक व्यापारी प्रतिनिधि ने कार्यसमिति की बैठक में अपनी सहभागिता दी। कार्यसमिति की बैठक में सर्वसम्मत प्रस्ताव पास कर जय व्यापार पैनल के अमर परवानी के पक्ष में सक्रियता से जुड़कर कार्य करने की शपथ ली कैट के प्रदेश मंत्री वह चेंबर अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने छत्तीसगढ़ चेंबर के चुनाव में सामूहिक व्यापारी एकता से अमर परवानी के लिए कार्य करने की बात कही आभार प्रदर्शन कैट के भिलाई अध्यक्ष दिनेश सिंघल एवं संचालन महासचिव सुमन कनौजे ने किया ।