Home छत्तीसगढ़ भारी बारिश की चेतावनी, छत्तीसगढ़ के इन संभागों में येलो अलर्ट

भारी बारिश की चेतावनी, छत्तीसगढ़ के इन संभागों में येलो अलर्ट

16
0
Spread the love

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के अधिकांश जगहों पर दिनभर रुक-रुककर बारिश हो रही है। इससे मौसम भी ठंडा हो गया है। इसके वजह से अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर तीन संभागों में येलो अलर्ट जारी किया है।

आगामी कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बने रहने की संभावना है। आज शुक्रवार को बिलासपुर और सरगुजा संभाग में भारी बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही बस्तर, दुर्ग और रायपुर संभाग के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी कुछ दिनों तक मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना है। साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। बता दें कि इन दिनों प्रदेश के अधिकांश जगहों पर अच्छी बारिश हो रही है। 

इसके वजह से नदी-नाले उफान पर हैं। गांवों में बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है। छोटे-छोटे पुलों के टूटने या फिर जलभराव की वजह से ग्रामीणों की आवाजाही भी बंद हो रही है। प्रदेशभर में बारिश की वजह से अब ठंड भी बढ़ने लगी है।