Home छत्तीसगढ़ नवा रायपुर सरपंच संघ ने एनआरडीए सीईओ से की 41 गांवों की...

नवा रायपुर सरपंच संघ ने एनआरडीए सीईओ से की 41 गांवों की समस्या समाधान की मांग

244
0
Spread the love


नवा रायपुर आज दिनांक 2910 2020 को नवा रायपुर सरपंच संघ की बैठक श्री सुजीत कुमार घिदौडे की
अध्यक्षता में ग्राम पंचायत राखी के व्यायसायिक परिसर भवन में आयोजित हुई जिसमें नवा रायपुर के प्रभावित ग्राम पंचायतो को विकास कार्य के लिए 15 दिवस के अन्दर एन.ओ.सी. जारी करने, नवा रायपुर प्रभावित किसानों की बोनस का बकाया राशि तत्काल भुगतान करने, प्रभावित 41 ग्राम पंचायतों को विकास कार्य के लिए फंड उपलब्ध करवाने, गौठान निर्माण करवाने हेतु उचित स्थान, ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों को आदरसत्कार के साथ कार्यालय में बैठाने एवं अधिकारियों को साथ अनुशासन के साथ व्यवहार करने की मांग को लेकर नवा रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंकित आनन्द के समक्ष नवा रायपुर सरपंच संघ ने विस्तार पूर्वक 41 गांव एवं सेक्टर 27 व 29 की समस्याओ के विषय मे जानकारी उपलब्ध कर तत्काल समस्याओं का निराकरण करने ज्ञापन सौंपा गया। सी ई ओ ने तत्काल विभिन्न मुद्दों की समस्याओं को जल्द निराकरण करने का आश्वासन नवा रायपुर सरपंच संघ को दिया। बैठक में कार्यकारिणी अध्यक्ष योगिता गिरधर पटेल, उपाध्यक्ष राजेश साहू, कोषाध्यक्ष संतोषी ललित यादव, सचिव गौरव ललित शर्मा, मीडिया प्रभारी शशिकला राजेन्द्र टोडर, सलाहकार गायत्री जोइधा साहू, सहदेव कोषरिया, तारणी गोविंद साहू, प्रेमिनचंद्र विजय, पुष्पा भुनेश्वर यादव, येसराम यादव, दौलत टण्डन, उक्त सरपंचगण उपस्थित हुए।