Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-रायपुर में बजरंग अग्रवाल ने संभाला पदभार, अपर मंडल रेल प्रबंधक बनाए...

छत्तीसगढ़-रायपुर में बजरंग अग्रवाल ने संभाला पदभार, अपर मंडल रेल प्रबंधक बनाए गए

19
0
Spread the love

रायपुर.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के नये अपर मंड़ल रेल प्रबंधक (परिचालन) बजरंग अग्रवाल को बनाया गया है। बजरंग अग्रवाल भारतीय रेलवे स्टोर सेवा (IRSS) 2005 बैच के अधिकारी हैं। बजरंग अग्रवाल पश्चिम रेलवे में उप मुख्य सामग्री प्रबंधक (प्रशासन) पद पर कार्यरत थे। बजरंग अग्रवाल ने अपर मंड़ल रेल प्रबंधक (परिचालन) रायपुर का पदभार ग्रहण किया।

अग्रवाल ने वर्ष 2015 में महाप्रबंधक रेल सेवा पदक से भी सम्मानित हैं। इन्होंने आईआईएससी बेंगलुरु से एम. टेक की उपाधि हासिल की है। वर्ष 2017 में जापान से हाई स्पीड ट्रेन की ट्रेनिंग भी की है। बजरंग अग्रवाल पूर्व में सेंटर रेलवे में डिप्टी चीफ विजिलेंस ऑफिसर और उप मुख्य सामग्री प्रबंधक मटुंगा वर्कशॉप मुंबई के पदो पर भी कार्य कर चुके हैं।