Home छत्तीसगढ़ बेमेतरा : मनरेगा के तहत निर्मित गौठानों का निरीक्षण

बेमेतरा : मनरेगा के तहत निर्मित गौठानों का निरीक्षण

170
0
Spread the love

बेमेतरा 26 अक्टूबर 2020

छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना सुराजी गांव के तहत नरूवा, गरूवा, घुरूवा, एवं बाड़ी योजना में बेमेतरा जिले के जनपद पंचायत साजा अंतर्गत संचालित गौठान ग्राम पंचायत रौद्रा (मोतेसरा), माटरा (खपरीलोधी), देउरगांव तथा नौकेशा का निरीक्षण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा श्रीमती रीता यादव द्वारा किया गया। जिसमें उनके द्वारा गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण कार्य तथा आवारा पशुओं के लिए गौठानों के पर्याप्त मात्रा में पैरा दान के माध्यम से पैरा एकत्रित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं गौठानों के सुचारू रूप से संचालन हेतु गौठान प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, महिला स्व सहायता समूह, सरपंच, सचिव एवं संबंधित तकनीकी सहायक से चर्चा किया गया। गोधन न्याय योजना के निर्देशों का पालन करने के लिए निरीक्षण के दौरान ग्रामों में बताया गया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ज.पंचा. साजा, संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, तकनीकी सहायक, सरपंच, सचिव एवं गौठान प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भी उपस्थित रहें।