Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में आज से अधिकांश हिस्सों में बरसेंगे बादल, दक्षिण भाग में...

छत्तीसगढ़ में आज से अधिकांश हिस्सों में बरसेंगे बादल, दक्षिण भाग में होगी भारी बारिश

9
0
Spread the love

रायपुर.

छत्तीसगढ़ में दो दिनों तक बारिश थमने के बाद फिर से मानसून सक्रिय हो गया है। आज मंगलवार से प्रदेश के अधिकांश भागों पर बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही एक दो जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। वहीं एक जून से अब तक राज्य में 548.9 मिमी औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है। सबसे ज्यादा बीजापुर और कम सरगुजा जिले में बारिश हुई है। प्रदेश के दक्षिण भागों में आज भारी बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, 30 जुलाई से प्रदेश में बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की बारिश होगी। वहीं कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश के आसार हैं। एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश और उसके आसपास स्थित है। मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर बीकानेर, पेंड्रा रोड, कोंटाई और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किमी ऊंचाई पर है। इसके प्रभाव से प्रदेश में बारिश की संभावना है। राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, एक जून से अब तक राज्य में 548.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में एक जून से 29 जुलाई तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1317.3 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 202.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 329.4 मिमी, बलरामपुर में 463.2 मिमी, जशपुर में 352.0 मिमी, कोरिया में 345.2 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 372.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। रायपुर जिले में 477.8 मिमी, बलौदाबाजार में 630.3 मिमी, गरियाबंद में 614.4 मिमी, महासमुंद में 432.8 मिमी, धमतरी में 626.7 मिमी, बिलासपुर में 536.5 मिमी, मुंगेली में 560.2 मिमी, रायगढ़ में 416.4 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 253.4 मिमी, जांजगीर-चांपा में 498.8 मिमी, सक्ती में 380.3 कोरबा में 616.7 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 491.1 मिमी, दुर्ग में 351.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 452.8 मिमी, राजनांदगांव में 638.4 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 730.9 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 420.4 मिमी, बालोद में 722.9 मिमी, बेमेतरा में 344.7 मिमी, बस्तर में 673.1 मिमी, कोण्डागांव में 649.5 मिमी, कांकेर में 834.9 मिमी, नारायणपुर में 723.8 मिमी, दंतेवाड़ा में 769.9 मिमी और सुकमा जिले में 884.9 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।