Home देश नीट यूजी काउंसलिंग कब होगी? खत्म होने वाला है इंतजार, जानें कैसे...

नीट यूजी काउंसलिंग कब होगी? खत्म होने वाला है इंतजार, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन

34
0
Spread the love

नीट का फुल फॉर्म नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट है. मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट यूजी परीक्षा पास करना जरूरी है. इस साल 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने नीट यूजी परीक्षा दी थी. सभी नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. नीट यूजी 2024 काउंसलिंग पर लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म होने वाला है. नीट यूजी काउंसलिंग 2024 जल्द ही शुरू होगी.

नीट यूजी पेपर लीक मामला फिल्हाल सुप्रीम कोर्ट में है. इसकी अगली सुनवाई 18 जुलाई 2024 को होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया जुलाई के तीसरे हफ्ते में शुरू कर दी जाएगी. नीट यूजी परीक्षा 05 मई को हुई थी और इसका रिजल्ट 4 जून को जारी कर दिया गया था. नीट यूजी पेपर लीक स्कैम और रिजल्ट में गड़बड़ी के मामले आने पर कुछ परीक्षार्थियों के लिए 23 जून को परीक्षा फिर से आयोजित की गई थी, जिसका रिजल्ट 30 जून को आ गया था.

नीट यूजी काउंसलिंग कितने राउंड में होगी?
नीट यूजी काउंसलिंग 4 राउंड में होगी. नीट यूजी काउंसलिंग 2024 प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद ही किसी अभ्यर्थी को मेडिकल कॉलेज में सीट आवंटित होगी (Medical College Admission). नीट यूजी परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी लंबे समय से काउंसलिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद ही किसी मेडिकल कॉलेज में उनका एडमिशन सुनिश्चित हो पाएगा. नीट यूजी काउंसलिंग का जिम्मा एमसीसी यानी मेडिकल काउंसलिंग कमेटी को दिया जाता है.