सक्ती ब्रेकिंग
कुआं में डुबने से 5 लोगों कि मौत
कुएं में गैस रिसाव होना बनी वजह
एक व्यक्ति को बचाने के चक्कर में कुआं अंदर एक के बाद एक व्यक्ति उतरते गये और मौत होती गई
एक व्यक्ति कुआं में लकड़ी (पटनी) अंदर गिरने पर उसे निकालने कुआं अंदर निकला था तभी गैस रिसाव होने लगा जिससे बचाने पडोस के रमेश पटेल आया
उसका भी सांस भरने लगा फिर उसे बचाने उसके दोनों बेटे राजेंद्र,जितेंद्र भी कुआं अंदर चले गये फिर पडोस के टिकेश चन्द्रा उसे बचाने कुआ अंदर चला गया उसकी भी मौत हो गई
वहीं मौके पर तहसीलदार,बिर्रा पुलिस पहुंची हुई
मृतकों का नाम –
रामचंद्र जायसवाल
रमेश पटेल
जितेंद्र पटेल
राजेंद्र पटेल
टिकेश्वर चंद्रा
वहीं SDRF कि टीम को मौके पर बुलाया गया है