Home छत्तीसगढ़ कुएं में डूबने से पांच लोगों की मौत

कुएं में डूबने से पांच लोगों की मौत

10604
0
Oplus_131072
Spread the love

सक्ती ब्रेकिंग

कुआं में डुबने से 5 लोगों कि मौत

कुएं में गैस रिसाव होना बनी वजह

 

Oplus_131072
Oplus_131072

एक व्यक्ति को बचाने के चक्कर में कुआं अंदर एक के बाद एक व्यक्ति उतरते गये और मौत होती गई

एक व्यक्ति कुआं में लकड़ी (पटनी) अंदर गिरने पर उसे निकालने कुआं अंदर निकला था तभी गैस रिसाव होने लगा जिससे बचाने पडोस के रमेश पटेल आया

उसका भी सांस भरने लगा फिर उसे बचाने उसके दोनों बेटे राजेंद्र,जितेंद्र भी कुआं अंदर चले गये फिर पडोस के टिकेश चन्द्रा उसे बचाने कुआ अंदर चला गया उसकी भी मौत हो गई

वहीं मौके पर तहसीलदार,बिर्रा पुलिस पहुंची हुई

 

मृतकों का नाम –

रामचंद्र जायसवाल

रमेश पटेल

जितेंद्र पटेल

राजेंद्र पटेल

टिकेश्वर चंद्रा

वहीं SDRF कि टीम को मौके पर बुलाया गया है