पृथक छत्तीसगढ़/सक्ती।
- कलेक्टर ने की विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जिला अंतर्गत प्रगतिरत विभिन्न निर्माण कार्य और विभागीय कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने बरसात के मौसम में जिले के विद्यालयों,आंगनबाड़ी केंद्रों सहित अन्य उचित स्थल चिन्हांकित कर पौधरोपण करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने वन विभाग से पौधो की उपलब्धता की जानकारी लेते हुवे आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिले में आमजनों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए सभी ब्लॉक में शिविर लगाए जाने की तैयारी करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने सभी जनपदों से जनपदवार शिविर के लिए उपयुक्त स्थलों की जानकारी उपलब्ध कराने तथा संबंधित अधिकारियो को शिविर आयोजन के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा बनाए जाने के निर्देश दिए है।
समय सीमा की बैठक में जिला कोषालय अधिकारी दशरथ सोनी ने बताया की जुलाई माह से सारे विभागों के देयक ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। उन्होंने सभी आहरण और संवितरण अधिकारियो को ऑनलाइन तकनीक से देयक भेजे जाने के प्रक्रिया की जानकारी दी तथा इस कार्य में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या आने पर जिला कोषालय कार्यालय से संपर्क करने कहा। कलेक्टर ने बरसात के मौसम में जलजनित बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक उपाय करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। बैठक में कलेक्टर ने नगरीय निकाय के परिसीमन कार्य की जानकारी ली तथा उन्होंने कहा की आगामी समय में नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव होने है। कलेक्टर ने आगामी चुनाव के लिए संबंधित अधिकारियो को आवश्यक डिमांड जल्द भेजने के निर्देश दिए है। बैठक में कलेक्टर ने जिले मे खाद-बीज की उपलब्धता और वितरण की जानकारी लेते हुए सभी सोसायटी में आवश्यकतानुसार खाद बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करते हुवे वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने पीएम किसान सम्मान निधि, ई केवाईसी, लैंड सीडिंग, आधार सीडिंग की भी जानकारी ली। इसके साथ ही कलेक्टर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना के पूर्ण, अपूर्ण, प्रगतिरत कार्य सहित अद्यतन स्थिति की जनपदवार जानकारी ली। उन्होंने मनरेगा अंतर्गत संचालित कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले के छात्रावासो के निरीक्षण के लिए निर्धारित नोडल अधिकारियों को छात्रावासो का निरीक्षण कर आवश्यक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। इसी प्रकार कलेक्टर द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा विभागवार समय सीमा की लंबित प्रकरणों, जनदर्शन में प्राप्त शिकायतों आदि का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियो को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर ने जिले में आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य, ई श्रम पोर्टल में श्रमिको की एंट्री, जाति प्रमाण पत्र, पेंशन प्रकरण, जल जीवन मिशन, अविवादित नामांतरण, खाता विभाजन, नक्शा अद्यतीकरण, सीमांकन सहित अन्य कार्यों के अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। समय सीमा की बैठक पश्चात परियोजना निदेशक श्री बी पी भारद्वाज द्वारा लखपति दीदी कार्यक्रम के कार्य योजना के बारे में पीपीटी के माध्यम से आवश्यक जानकारी दी गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर श्री दुष्यंत कायस्थ, जिला कोषालय अधिकारी श्री दशरथ सोनी, डभरा एसडीएम श्री बालेश्वर राम, सक्ती एसडीएम श्री अरूण सोम, मालखरौदा एसडीएम श्री रूपेंद्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सूरज सिंह राठौर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन के चंद्रा, तहसीलदार सक्ती श्री मनमोहन सिंह, सक्ती मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री संजय सिंह, तहसीलदार श्री विद्या भूषण साव, तहसीलदार श्रीमती सुशीला साहू सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।