Home देश ये निजी बैंक अब देगा फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर ज्‍यादा ब्‍याज, आज से...

ये निजी बैंक अब देगा फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर ज्‍यादा ब्‍याज, आज से लागू हुई नई दरें

30
0
Spread the love

देश के प्रमुख निजी बैंक, ICICI बैंक अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में परिवर्तन कर दिया है. बैंक अब आम लोगों को 7.2 फीसदी और बुजुर्गों (60 साल से ऊपर वालों) को 7.75% का ब्याज देगा. यह नई दरें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के हाल के फैसले के अनुसार हैं, जिसमें रिटेल डिपॉजिट की परिभाषा बदली गई है. अब 3 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि को रिटेल डिपॉजिट माना जाएगा. पहले 2 करोड़ रुपये तक की जमा को रिटेल एफडी माना जाता था.

ICICI बैंक ने आम जनता ग्राहक को अब 3 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि पर 7 से 29 दिनों के लिए 3 फीसदी और 30 से 45 दिनों के लिए 3.5 फीसदी ब्याज दे रहा है. सबसे ज्यादा ब्याज दर 7.2% है, जो 15 महीने से लेकर 18 महीने से कम की अवधि की एफडी पर दिया जा रहा है. 7 साल 1 दिन से 10 साल तक के लिए बैंक सालाना 6.9% ब्याज ऑफर कर रहा है.

सीनियर सिटीजन को ज्‍यादा ब्‍याज
ICICI बैंक बुजुर्गों (60 साल से ऊपर) के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्‍यादा ब्‍याज दे रहा है. 3 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि पर, बैंक 7 से 29 दिनों के लिए 3.5% और 30 से 45 दिनों के लिए 4% ब्याज दे रहा है। सबसे ज्यादा ब्याज दर 7.75% है, जो 15 महीने से 18 महीने से कम की अवधि के लिए मिल रही है. 7 साल 1 दिन से 10 साल तक के लिए सालाना 7.4% ब्याज दिया जा रहा है. 1 साल से 15 महीने से कम के लिए 7.2% और 18 महीने से 2 साल के लिए 7.7% ब्याज मिल रहा है.

निकासी नियमों में भी किया बदलाव
ICICI बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट के निकासी नियमों में भी बदलाव किया है. ये नए सभी नई और पुरानी एफडी पर लागू होंगे. अगर कोई व्‍यक्ति 7 दिन के अंदर अपना पैसा निकालता है, तो उसे कोई ब्याज नहीं मिलेगा. यही नहीं समय से पहले पैसा निकालने पर जुर्माना भी लगेगा. एक साल से पहले निकालने पर आधा फीसदी, 1 से 5 साल के बीच निकालने पर एक फीसदी, और 5 साल के बाद निकालने पर 5 करोड़ से कम जमा पर एक फीसदी और 5 करोड़ या ज्यादा जमा पर डेढ़ फीसदी कम ब्याज मिलेगा.