पृथक छत्तीसगढ़/सरायपाली।
सरायपाली विकासखंड के अन्तर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकोट में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया. शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेशमंत्री कामता पटेल रहे. विशिष्ट अतिथि दिनेश पटेल सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत अमरकोट, तुलसी साहू एवं रुक्मण पटेल रहे. अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजन किया गया, तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री जी के संदेश वाचन का पठन और सम्बोधन किया, उसके बाद सभी नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर व पुस्तक वितरण कर उनका शाला में स्वागत किये। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित शिक्षक- नारायण भोई प्राचार्य, झसकेतन पटेल उत्तरा दीवान, हेमन्त दीवान, जितेंद्र पटेल, धनीराम साव, श्रीमती किरण पटेल, वीणा पटेल, प्रेम कुमार पटेल, श्रवण बरिहा, चौतराम पटेल, बासुदेव पटेल और ईश्वर लाल राउत सर विशेष रूप से उपस्थित थे।