Home छत्तीसगढ़ लाखों की नाली निर्माण चढ़ रही भ्रष्टाचार की भेंट, जिम्मेदार सरपंच सचिव...

लाखों की नाली निर्माण चढ़ रही भ्रष्टाचार की भेंट, जिम्मेदार सरपंच सचिव ने नाली निर्माण को बनाया अवैध कमाई का जरिया

95
0
Spread the love

 

  • बरसात के समय आनन-फानन में ग्राम पंचायत कुरदा के नाली निर्माणकार्य पर उठ रहे सवाल

 

शेख मुबारक
पृथक छत्तीसगढ़/सक्ती।

 

सरकार जिरो टालरेंस की नीति को लेकर भले ढोल पीट रही हो, लेकिन जमीनी धरातल पर जीरो टॉलरेंस की नीति फेल होता नजर आ रहा है, यह केवल कागजी आंकड़ों और चुनावी भाषणों तक सीमट कर रह गया है, भ्रष्टाचार बेलगाम हो गया है, इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा हैं वजह यह है की जिम्मेदार अधिकारी भी कहीं न कहीं इसमें संलिप्त हैं, जिसके चलते बरसात के समय हो रहे नाली निर्माण कार्य पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा हैं।

मामला सक्ती जिले के जनपद पंचायत सक्ती के ग्राम पंचायत कुरदा बस सटैण्ड के पास का हैं, जहां मुख्य मार्ग के किनारे नाली निर्माण कार्य हो रहा है. जिसमें जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. नाली निर्माण कार्य में जो सामाग्री का उपयोग हो रहा है बेहद घटिया और मानक के विपरीत हो रहा है, जिस गिट्टी का उपयोग हो रहा थर्ड किस्म का हैं साथ ही जो सरिया इस्तेमाल किया जा रहा वह एक-एक फुट पर लगा हुआ है। वहीं बरसात के समय हो रहे नाली निर्माण के कार्य पर ग्रामवासी सवाल खडा कर रहे हैं, आखिर क्यों बरसात के समय नाली निर्माण आनन फानन में कराया जा रहा हैं, इस हो रहे नाली निर्माण पर ग्राम वासियों ने सवाल खड़ा करते हुए बताया कि सरपंच सचिव और इंजिनियर की मिलीभगत से पूर्व में निर्मित नाली को एक तरफ से उखाडकर उसी में पुनः नाली निर्माण कराया जा रहा है। सीमेंट भी मानक के अनुरूप नहीं मिलाया जा रहा है। वहीं नाली इस समय पानी से लबालब भरा हुआ है, पानी किसी तरह उसमें है निकालकर कार्य कराया जा रहा है, अब आप सहज अंदाजा लगा सकते हैं कि निमार्ण कार्य कब तक टिकेंगे।

गुणवत्ता को दरकिनार करते हुये सरकार की राशि का बंदरबांट

सरपंच पति व सचिव ने नाली निर्माण को बनाया अवैध कमाई का जरिया

घटिया सामग्री का प्रयोग किए जाने से नाली ज्यादा दिन तक नहीं चल सकती हैं, लेकिन नाली निर्माण में महज खानापूर्ति की जा रही है, पूर्व में निर्मित नाली को एक तरफ से उखाडकर उसी में पुनः नाली निर्माण कराया जा रहा है। सीमेंट भी मानक के अनुरूप नहीं मिलाया जा रहा है। घटिया सामग्री से हो रहे निर्माण में ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा भारी लापरवाही की जा रही है, ग्राम पंचायत कुरदा के जिम्मेदार सरपंच, सचिवं द्वारा कराये गये नाली निर्माण भवन निर्माण रोड निर्माण में गुणवत्ता को दरकिनार करते हुये सरकार की राशि का बंदरबांट किया जा रहा है।

 

बिना इंजिनियर हो रहा लाखों का नाली निर्माणकार्य

 

बिना इंजिनियर हो रहा लाखों का नाली निर्माणकार्य

कुरदा में हो रहा नाली निर्माण मनरेगा से कराया जा रहा है जब हमने मनरेगा के इंजिनियर धर्मेन्द्र राठौर से इस संबंध में बात की तो राठौर ने कहा कि वे ग्राम पंचायत कुरदा के प्रभार में अब नही है। पूर्व में प्रभार में थे पर सरपंच सचिव ने उनके खिलाफ शिकायत कर उन्हे हटाकर नए इंजिनियर की मांग किए है, अब वे इस निर्मित हो रहे नाली निर्माण के बारे में नही जानते। इस से आप ही अंदाजा लगा सकते है कि बिना जिम्मेदार अधिकारी के किस स्तर का नाली निर्माण किया जा रहा होगा।

बिना सूचना बोर्ड लगाए हो रहा सड़क निर्माण

ग्राम पंचायत कुरदा में सरपंच द्वारा नाली निर्माण कार्य कराया जा रहा है। प्रारंभ करने से पहले कार्य स्थल में सूचना पटल लगाया जाता है, लेकिन सरपंच सचिव द्वारा यहां निर्माण कार्य से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी गई है। इससे लोगों को सड़क के लागत की जानकारी नहीं मिल पा रही है। वहीं विभाग के अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे सरपंच सचिव निर्माण कार्य में मनमानी कर रहे है।