Home देश NEET UG रीटेस्ट का रिजल्ट आज हो सकता है जारी, इस Direct...

NEET UG रीटेस्ट का रिजल्ट आज हो सकता है जारी, इस Direct Link से कर पाएंगे चेक

45
0
Spread the love

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज यानी 30 जून को नीट यूजी रीटेस्ट 2024 का रिजल्ट जारी कर सकता है. उम्मीदवार जो भी नीट यूजी रीटेस्ट के लिए शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 23 जून को 1,563 उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की थी, जिन्हें पहले ‘समय बर्बाद होने’ के कारण ग्रेस मार्क्स दिए गए थे.

इसके साथ ही आज रात 11 बजे से पहले नीट यूजी रीटेस्ट की आंसर को लेकर यदि कोई अपत्तियां हो, तो दर्ज करा सकते हैं. NTA ने NEET UG Re-test की आंसर-की जारी कर दी है. नीट यूजी रीटेस्ट का आयोजन कुल 1,563 उम्मीदवारों के लिए किया गया था, जिन्हें 5 मई को निर्धारित परीक्षा तिथि पर समय की हानि के कारण रिजल्ट जारी होने के बाद ग्रेस मार्क्स दिए गए थे.

नीट यूजी की प्रोविजनल आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. आंसर की के साथ रिस्पॉन्स शीट और प्रश्न पत्र भी जारी किए गए हैं. उम्मीदवारों को आज रात 11 बजे तक नीट यूजी आंसर की और स्कैन की OMR शीट को चुनौती देने की अनुमति दी गई है. NTA के मुताबिक नीट यूजी आंसर की और OMR आंसर शीट को 200 रुपये की नॉन रिफंडेबल फीस देकर चुनौती दी जा सकती है.

इसके अलावा नीट यूजी रीटेस्ट का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://neet.nta.nic.in/ के जरिए चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं.

NEET UG Retest Result 2024 ऐसे करें चेक
NEET UG की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध ‘NEET UG Retest Result 2024’ टैब पर क्लिक करें.
लॉगिन क्रेडेंशियल आवेदन संख्या, DOB और सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
आपका रिजल्ट रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव करें.

उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके स्कोरकार्ड में उनकी फोटो और बारकोड शामिल हो, या यदि यह गायब है तो इसे फिर से डाउनलोड करें.