- सदगुरु कबीर साहेब सर्व समाज के पथ प्रदर्शक – अधिवक्ता चितरंजय
पृथक छत्तीसगढ़/सक्ती।
सदगुरु कबीर साहेब के 627 वें प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य में मानिकपुरी पनिका समाज द्वारा सक्ती से तुर्रिधाम तक आयोजित भव्य शोभायात्रा को अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष के साथ अग्रवाल सभा सक्ती के अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने श्वेत ध्वज लहराकर श्री सिद्ध हनुमान मंदिर चौक सक्ती से रवाना किया जो नगर के गौरव पथ से पदयात्रा के रूप में नगर भ्रमण किया तो वहीं नगर सीमा से सभी सामाजिक बंधुओं ने मोटर साइकिल रैली के रूप में गंतव्य स्थान तुररी धाम के लिए प्रस्थान किया। शोभायात्रा के दरम्यान रथ में कबीर साहेब की भव्य झांकी निकाली गई जिसमें बच्चे बच्चियां और महिलाएं झूमते हुए साहेब बंदगी के साथ अभिवादन करते नजर आ रहे थे।
विदित हो कि मानिकपुरी पनिका समाज ने पहली बार समाज के सक्ती अध्यक्ष सरोज महंत के अगुवाई में भव्य शोभा यात्रा निकला गया।
जिसका शुभारंभ में ही स्वागत करते हुए अग्रवाल सभा की ओर से अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, अनुराग, मनीष कथुरिया आदि ने यात्रा में शामिल बंधुओं को जलपान कराया तो वहीं अरुणोदय कॉन्वेंट स्कूल, खैरा (बासीन) में अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष व उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल के नेतृत्व में स्कूल संचालक पुष्पेंद्र चंद्रा, सुरेश जायसवाल, जिलाध्यक्ष दुलीचंद साहू, मीडिया के योम लहरे व शाला परिवार के शिक्षकों ने कोल्ड ड्रिंक और पेयजल पिलाकर शोभा यात्रा में शामिल स्वजनों का स्वागत किया। पश्चात शोभा यात्रा तूरी धाम अवस्थित कबीर आश्रम पहुंची जहां चौंका आरती व पूजन कार्यक्रम में सभी शामिल कबीर साहेब को बातों को याद किया गया तथा पूजन के बाद सभी लोगों ने सामूहिक भोज में प्रसाद ग्रहण किया।तद पश्चात् समाज के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया गया।
इन पलों में अतिथि के रूप में शामिल उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि कबीर साहेब सर्व समाज के पथ प्रदर्शक थे उनके दोहे सहज सरल भाषा आज भी आम लोगों को सुखी जीवन की राह बताते हैं । उन्होंने आगे बयाया कि आज कबीर साहेब के प्राकट्य दिवस में हम सब उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लें और जीवन में अमल लाएं तो सर्वसमाज में समरसता और भाईचारा के साथ सुख शांति और समृद्धि का वातावरण बनेगा तो वहीं सरोज महंत ने शोभायात्रा जमोत्सव सफल बनाने स्व समाज के साथ सर्व समाज के प्रति आभार जताया। प्रथम शोभा यात्रा एवम जन्मोत्सव को सफल बनाने में मानिकपुरी पनिका समाज के सभी पदाधिकारियों के साथ सामाजिक बंधुओं सपरिवार शामिल रहकर महती भूमिका निभाते हुए सामाजिक एकता का प्रदर्शन किया जिसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।