Home छत्तीसगढ़ हजारों खर्च फिर भी तालाब में तब्दील हुआ स्कूल परिसर

हजारों खर्च फिर भी तालाब में तब्दील हुआ स्कूल परिसर

40
0
Spread the love

पृथक छत्तीसगढ़/सक्ती।

जिले के सक्ती विखं अंतर्गत ग्राम पंचायत बेल्हाड़ीह के सरपंच सचिव की कारनामों के कारण शासकीय प्राथमिक शाला बेल्हाड़ीह स्कूल की सूरत नहीं बदल सकी है। ग्राम पंचायत द्वारा यहां लगभग 45 हजार खर्च किए जाने कें बाद भी मामूली बारिश में ही स्कूल परिसर तालाब में बदला नजर आता है। लगभग 45 हजार सरकारी धन खर्च होने के बाद भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। जी हां इस स्कूल परिसर के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव ने लगभग 45 हजार सरकारी धन खर्च कर स्कूल परिसर में मुरूम से समतलिकरण का कार्य करना बताया है। लेकिन इनके कारनामों की पोल पहली ही एक हल्की सी बारिश ने खोल कर रख दिया है।

एक हल्की सी बारिश से प्राथमिक शाला बेल्हाड़ीह स्कूल परिसर का नजारा छोटे तालाब की तरह दिखाई देे रहा है। और अभी तो पूरी बरसात बाकी है। इससे साफ जाहिर होता है कि शासकीय प्राथमिक शाला बेल्हाड़ीह स्कूल परिसर में किस तरह का समतलिकरण किया गया है। ग्रामीणों का लगातार ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव पर विकास कार्य में भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाया जाता है पर उचित जांच व कार्रवाई नही होने से सरपंच सचिव के हौसले बुलंद है।