Home देश 8 बार के सांसद सुरेश क्यों नहीं बन सके प्रोटेम स्पीकर,बीजेपी एमपी...

8 बार के सांसद सुरेश क्यों नहीं बन सके प्रोटेम स्पीकर,बीजेपी एमपी भर्तृहरि माहताब को कैसे मिला मौका

39
0
Spread the love

18वीं लोकसभा की कार्यवाही सोमवार से शुरू होने वाली है, हालांकि इससे पहले ही निचली सदन के प्रोटेम स्पीकर यानी अस्थायी अध्यक्ष को लेकर विवाद छिड़ गया है. कांग्रेस ने बीजेपी पर संसदीय परंपरा को नष्ट करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि उसके आठ बार के सांसद कोडिकुनिल सुरेश को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाना चाहिए था. उनकी जगह भारतीय जनता पार्टी के सांसद भर्तृहरि महताब को यह जिम्मेदारी देना गलत है.

बता दें कि संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने गुरुवार को भर्तृहरि महताब को लोकसभा का अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने का ऐलान किया. इस पर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सवाल उठाते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘संसदीय मानदंडों को नष्ट करने के एक और प्रयास के तहत भर्तृहरि महताब (7 बार के सांसद) को कोडिकुनिल सुरेश की जगह लोकसभा का अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. सुरेश बतौर सांसद अपने अपने 8वें कार्यकाल में प्रवेश करेंगे.’

ह सवाल उठता है कि आठ बार के एमपी के. सुरेश प्रोटेम स्पीकर क्यों नहीं बन सके और उनकी जगह सात टर्म वाले बीजेपी एमपी भर्तृहरि माहताब को कैसे मौका मिला? यहां हम आपको इसके जवाब बता रहे हैं.

दरअसल प्रोटेम स्पीकर सदन का एक अस्थायी पीठासीन अधिकारी होता है, जिसे भारत के राष्ट्रपति नियुक्त करते हैं. इनकी जिम्मेदारी लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाना और सदन के अध्यक्ष के चुनाव की अध्यक्षता करना होता है.

यहां प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति का सिस्टम ब्रिटेन की संसद जैसा ही है. इसे वेस्टमिंस्टर सिस्टम कहा जाता है, जिसमें कहा गया है कि प्रोटेम स्पीकर का पद उस सदस्य को दिया जाता है, जिसने संसद में सबसे लंबे समय तक लगातार सेवा की है. यह सदस्य तब तक सदन की अध्यक्षता करने का जिम्मेदार होगा, जब तक कि नए स्पीकर का चुनाव नहीं हो जाता.

उस हिसाब से देखें तो प्रोटेम स्पीकर पद के लिए के. सुरेश का पलड़ा भर्तृहरि महताब के मुकाबले भारी दिखता है, क्योंकि वह 8 बार के सांसद हैं, जबकि माहताब 7 बार सांसद बने हैं. हालांकि यहां इस मामले में एक पेंच है. दरअसल भर्तृहरि महताब ने लोकसभा सांसद के रूप में लगातार 7 कार्यकाल पूरे किए हैं, जबकि सुरेश 8 बारे सांसद जरूर रहे हैं, लेकिन 1998 और 2004 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसका मतलब यह है कि लोकसभा सदस्य के रूप में यह उनका केवल चौथा लगातार कार्यकाल है और इसलिए वह प्रोटेम स्पीकर पद के लिए योग्य नहीं माने गए.