Home छत्तीसगढ़ डामरीकरण कार्य का महापौर ने किया आकस्मिक निरीक्षण,स्लोप मेंटेन पर ध्यान देने...

डामरीकरण कार्य का महापौर ने किया आकस्मिक निरीक्षण,स्लोप मेंटेन पर ध्यान देने दिया जोर:

21
0
Spread the love

निरीक्षण के दौरान डामरीकरण की क्वालिटी बेहतर रखने दिये सख्त निर्देश:
दुर्ग. नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को महापौर धीरज बाकलीवाल ने 18.70 लाख की लागत से हो रहें वार्ड क्रमांक 26 महिमा फ़ैशन से होकर एसएसडी धाम से होते हुए शंकर नाला तक सड़क डामरीकरण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया उन्होंने अफसरों से कहा कि गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के साथ रोड पर पानी का जमाव न हो इसके लिए स्लोप मेंटेन पर लापरवाही नहीं बरती जाए। महापौर धीरज बाकलीवाल के संग पूर्व महापौर आर एन वर्मा,उपअभियंता विकास दमाहे,धनंजय व ठेकेदार मौजूद थे।डामरीकरण कार्य 18.70 लाख की लागत से किया जा रहा है। करीब पांच सौ मीटर लंबी सड़क का डामरीकरण प्रारंभ किया गया।महापौर धीरज बाकलीवाल ने संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार को निर्माण कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। महापौर ने कहा कि काफी समय से वार्ड पार्षद व क्षेत्रीय नागरिक इस सड़क का डामरीकरण कराने की मांग कर रहे थे। यह कार्य पूरा होने पर यहां से आने-जाने वाले हजारों लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी।महापौर ने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी भी सूरत में समझौता नहीं किया जाना चाहिए।उन्होंने ठेकेदार को वार्ड 26 मार्ग पर डामरीकरण की क्वालिटी बेहतर रखने सख्त निर्देश दिए एवम समय-समय पर सड़क की गुणवत्ता का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे।नगर निगम की ओर से वार्ड 26 महिमा फ़ैशन से एसएसडी धाम से लेकर शंकर नाला तक डामरीकरण कराया जा रहा है।महापौर धीरज बाकलीवाल ने उक्त सड़क निर्माण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया।जन संपर्क विभाग/राजू बक्शी