Home छत्तीसगढ़ वार्ड 30 के घरों में पानी प्रेशर की जांच करने निकले अफसर,लोगो...

वार्ड 30 के घरों में पानी प्रेशर की जांच करने निकले अफसर,लोगो से ली जानकारी

18
0
Spread the love

पानी का प्रेशर की समस्या को लेकर महापौर एवं आयुक्त के निर्देश पर अधिकारियों ने किया वार्ड 30 का निरीक्षण:
दुर्ग। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत पेयजल आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं को लेकर निगम प्रशासन गंभीर है।महापौर धीरज बाकलीवाल और आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर आज प्रातः जलकार्य प्रभारी संजय कोहले, वार्ड पार्षद भोला महोविया,सहायक अभियंता गिरीश दीवान,उपअभियंता मोहित मरकाम,जल कार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर ने वार्ड के रहवासियों से मिलकर उनके घरों में पानी का प्रेशर समस्या के बारे मे पूछताछ कर जानकारी ली।वार्ड पार्षद के द्वारा लगातार शिकायत के बाद वार्ड क्षेत्र के सभी घर मे जाकर पानी के प्रेशर को चेक किया गया।प्रेशर कम की शिकायत को लेकर सहायक अभियंता गिरीश दीवान ने कहा कि वार्डो में पानी की प्रेशर की समस्या को जल्द हल लिया जाएगा।उन्होंने ये भी कहा कि नगर निगम में पेयजल आपूर्ति से जुड़ी जन समस्याओं को लेकर निगम प्रशासन गंभीर है। नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड में नगरवासियों से मिलकर जल समस्या के बारे मे पूछताछ कर जानकारी ली गई है।महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कहा कि वार्डो में पानी की समस्या नहीं होने की बात कही। साथ ही उन्होंने समस्या को तत्काल निराकरण करने की बात विभागीय अधिकारियों से की।सहायक अभियंता एवं जल विभाग के नोडल अधिकारी गिरीश दीवान ने बताया की कुछ दिनों में जिस वार्ड में प्रेशर की समस्या है जल्द निराकरण कर वार्ड के लोगों के घरों में पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सकेगा।उन्होंने बताया कि पाइप लाइन डालने का कार्य वार्डो में निरन्तर चालू है।ठेकेदार से कहा गया है कि जिन वार्डो में पाइप लाइन नही है डाला गया है।वहां जल्द पाइप लाइन डाला जावेगा।जन संपर्क विभाग/राजू बक्शी