Home छत्तीसगढ़ आत्मांनद स्कूलों के शिक्षकों को नहीं मिला तीन माह से वेतन

आत्मांनद स्कूलों के शिक्षकों को नहीं मिला तीन माह से वेतन

50
0
Spread the love

राजनांदगांव। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रस्ताव अनुसार स्वामी आत्मानंद योजनांतर्गत संचालित विद्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों का वेतन भुगतान उत्कृष्ट शाला संचालन योजनांतर्गत प्रावधानिक अनुदान मद से किये जाने की सहमति वृत्त विभाग ने दे दी है, इस बात की जानकारी समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को उच्च कार्यालय से प्राप्त हो चुका है, उन्हें कर्मचारियों के वेतन भुगतान किया जाना है, लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी ने सिर्फ मार्च माह का वेतन दिया जा रहा है, जबकि मार्च, अप्रैल और मई माह का वेतन नहीं दिया गया, जिसको लेकर छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष क्रिष्टोफर पॉल ने सचिव स्कूल शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर जिला शिक्षा अधिकारी की शिकायत कर कार्यवाही की मांग की गई है।
श्री पॉल का कहना है कि जब स्कूल शिक्षा विभाग ने वेतन देने की पूर्ण व्यवस्था बना दी गई है और अब अनुदान मद से प्रतिमाह वेतन दिया जाना है, तो फिर तीन माह का वेतन में से सिर्फ एक माह का वेतन जारी किया जा रहा है, जो न्यायसंगत नहीं है, क्योंकि वेतन पाना कर्मचारियों का मौलिक अधिकार है, और वेतन रोकने का अधिकार जिला शिक्षा अधिकारी के पास नहीं है।
श्री पॉल का कहना है कि कर्मचारियों को उनके मेहनत का मेहताना दिया जाना चाहिए, उन्हें भीख नहीं चाहिए। कर्मचारियों का पूरा परिवार इससे प्रभावित हो रहा है, और इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी पूर्णतः उत्तरदायी है।