Home देश भक्तों के लिये विशेष सूचनाः खाटूश्यामजी के दर्शनों के लिये नई व्यवस्था

भक्तों के लिये विशेष सूचनाः खाटूश्यामजी के दर्शनों के लिये नई व्यवस्था

26
0
Spread the love

सीकर । श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा भक्तों के लिये विशेष सूचना जारी की गई है। इस सूचना में बताया गया है कि श्री श्याम बाबा के पट्ट शनिवार, रविवार व शुक्ल पक्ष की एकादशी एवं द्वादशी को छोड़कर सोमवार से शुक्रवार दोपहर एक से चार बजे तक 27 मई से बंद रहेंगे। इसलिए भक्तगण इस समयावधि के उपरांत ही दर्शन के लिये जाये। श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटू श्यामजी सीकर ने भक्तों से इस दौरान व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है।