Home अन्य अधूरे नाला डायवर्सन व पुलगांव नाले में जलकुंभी के चलते फिर इस...

अधूरे नाला डायवर्सन व पुलगांव नाले में जलकुंभी के चलते फिर इस बरसात में हो सकती है दुर्ग भिलाई में जलसंकट,पिछली गलतियों से भी नही लिया सबक जिम्मेदार अधिकारी–दिनेश देवांगन

88
0
Spread the love

दुर्ग: भिलाई शहर में पिछले वर्ष बरसात के दिनो मे शिवनाथ नदी इंटकवेल में बार बार कचरा फसने की वजह से हुई पानी सप्लाई की किल्लत के बाद भी जिला या नगर निगम प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया है और इस वर्ष अब बारिश आने वाली हैं फिर भी पुलगांव नाले में पटे पड़े जलकुंभी की न तो सफाई किया गया है और न ही गंदे पानी व कचरा जाने से रोकने लंबे समय से चल रहे नाला डायवर्सन कार्य को पूरा किया गया है जिसके चलते इस बरसात में भी शिवनाथ नदी पंप हाउस के साइफन में जलकुंभी व कचरा फंसने के चलते फिल्टर प्लांट में पानी सप्लाई ठप्प होने व लोगो को पीने के पानी के लिए तरसने की संभावना बढ़ गई है इस संबंध में नगर निगम के पूर्व सभापति और भाजपा प्रवक्ता दिनेश देवांगन ने निगम प्रशासन पर हमला बोलते हुए कहां है कि नगर निगम में सत्ताधीश कांग्रेसी परिषद विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद से राजनीति रूप से मृतप्राय अवस्था में हो गई हैं और निगम के जिम्मेदार अधिकारी अपनी मनवीय कर्तव्यों को भूलकर केवल पगार के लिए नौकरी कर रहे हैं ऐसे में शहर की जनता अब भगवान भरोसे रह गई है तभी तो विगत वर्ष बारिश के दिनो मे इंटकवेल में कचरा जाम होने के कारण जनता को हुए पेयजल संकट को भूल गए है और वर्ष पूर्व तैयारियों से जुड़े हुए इस महत्वपूर्ण कार्य के प्रति उनकी कोई चिंता नहीं रहा।
पूर्व सभापति व भाजपा नेता दिनेश देवांगन ने आगे कहा कि पिछले वर्ष बरसात में लोगो को बार बार पानी आपूर्ति बाधित होने पर वे स्वयं इस मामले को उठाया था और इसकी मूल वजह पुलगांव नाला का गंदा पानी रोकने बीच में बनाई गई एनीकेट तथा नाले में भरी जलकुंभी व पानी में जमे कचरा की ओर ध्यान आकृष्ट कराया था तब निगम के जिम्मेदार अधिकारियों ने इसे स्वीकारते हुए बाढ़ व बारिश के चलते नाले की सफाई के लिए असमर्थता प्रकट की थी चूंकि विगत साढ़े चार वर्ष से नाला डायवर्सन का कार्य चल रहा था जो विगत कई महीनो से बंद पड़े है और ईस नाला में नदी से महज पचास मीटर की दुरी में एनीकेट बनाकर गंदे पानी के बहाव रोक दिया गया है जिसकी वजह पूरा नाला जलकुंभी व भारी मात्रा में कचरो से पट गया है जो बारिश होते ही फ्लो में बहकर दुर्ग निगम के क्रमश: 24 व 42 एमएलडी व भिलाई निगम के 77 एमएलडी इंटकवेल के सायफन में फसने लगेंगे जिसे बार बार साफ करना संभव नही होगा और इसके कारण टंकिया भी नही भर पायेगा और भरी बरसात में लोग पीने के पानी के लिए जूझ सकता है पूर्व सभापति दिनेश देवांगन ने आगे कहा की वास्तव में निगम में जब से मेयर धीरज बाकलीवाल की कांग्रेस परिषद बैठी है तब से पुलगांव नाले की कभी सफाई नही हुई इस नाले में गंजपारा से लेकर कसारीडीह बोरसी पोटिया तक शहर की आधी आबादी के घरों से निकलने वाली निकासी व गंदे पानी विभिन्न छोटे बड़ी नाला नालियों से होते हुए गंजपारा के पास पुलगांव नाले में मिलती है जो आगे जाकर शिवनाथ नदी में समाहित हो जाती है यही पर दुर्ग भिलाई का पंप हाउस है जहां से फिल्टर प्लांट तक चौबीस घंटे पानी आपूर्ति जारी रहता है।और इसी को ध्यान में रखते हुए लोगो को गंदे पानी से निजात के लिए पुलगांव नाले को नदी से अलग करने नाला डायवर्सन कार्य पांच साल पहले स्वीकृत होने के बाद भी सत्ताधीश कांग्रेसी परिषद न तो कार्य पूरा करवा पाया और न ही निगंम के जिम्मेदार अधिकारी इसकी गंभीरता को समझ पाया जिसके कारण फिर इस साल पिछले वर्ष वाली स्थिति निर्मित होने की संभावना बढ़ गई है और इसका खामियाजा केवल जनता को भुगतना पड़ेगा।