Home छत्तीसगढ़ समर कैम्प को लेकर बच्चों में उत्साह, थोड़ी सी मस्ती थोड़ा सा...

समर कैम्प को लेकर बच्चों में उत्साह, थोड़ी सी मस्ती थोड़ा सा खेल

48
0
Spread the love

राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरुचि सिंह एवं जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल के मार्गदर्शन में जिले के सभी शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, हाई, हायर सेकेंडरी, पीएम श्री एवं सेजस विद्यालयों में 20 मई से 31 मई तक समर कैंप का आयोजन किया गया है। इस शिविर का समय प्रातः 7 बजे से 9.30 तक निर्धारित है। जिले के समस्त संकुल प्राचार्य, बीईओ, बीआरसी एवं सीएसी की देख-रेख में विभिन्न मनोरंजन पर आधारित ग्रीष्म कालीन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी परिपेक्ष्य में आज तृतीय दिवस पीएम श्री शाला कंडरापारा विकासखंड डोंगरगढ़ एवं मोरकुटुम्ब विकासखंड छुरिया का संचालित समर कैंप का अवलोकन एडीपीओ पीआर झाड़े एवं एमआर अंसारी ने किया। अवलोकन के दौरान बच्चों के साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे-पत्तों के माध्यम से विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां, कैरम बोर्ड खेल, पेंटिंग एवं विभिन्न खेल गतिविधियां में शामिल होकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया और बताया कि इस तरह के कैंप से एक-दूसरे के कौशल से बच्चे देखकर तथा करके सीखेंगे, क्योंकि अलग-अलग विद्यार्थियों में अलग-अलग प्रकार के कौशल होते हैं, जिससे बच्चों में बहुमुखी प्रतिभा का विकास होगा और उनमें छुपी प्रतिभा में निखार आएगा। पीआर झाड़े, एमआर अंसारी के साथ बीआरसी इनायत अली, सीएसी राजेंद्र ठाकुर उपस्थित रहे।