Home छत्तीसगढ़ वेतन आहरण में बड़ा फर्जीवाड़ा, शिक्षा विभाग में फिर हुआ वेतन घोटाला?

वेतन आहरण में बड़ा फर्जीवाड़ा, शिक्षा विभाग में फिर हुआ वेतन घोटाला?

60
0
Spread the love

राजनांदगांव। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पुनः वेतन घोटाले की लिखित शिकायत ने विभाग में हड़कंप मचा दिया है। छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसियेशन के प्रदेश क्रिष्टोफर पॉल ने जिम्मेदार अधिकारियों को लिखित शिकायत कर बताया है कि, राजनांदगांव जिला से खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला अलग हुआ तो स्कूल शिक्षा विभाग ने इस जिले के लिए पदों का सृजन कर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जिला राजनांदगांव से कुछ पद समाप्त कर पद एवं कर्मचारियों को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई भेजने का आदेश दिया गया, लेकिन कुछ बाबू अपने अधिकारी को बड़ा रकम देकर यहीं जम गए।
श्री पॉल ने आरोप लगाया है कि, पद समाप्त होने के बावजूद कम्प्युटर ऑपरेटर के मद से अभिषेक श्रीवास्तव और महेश ठाकुर जो पद विहीन है, वेतन ले रहे है, इतना ही नहीं इन दोनों बाबूओं को नियम विपरीत मिलाईदार कक्ष में बैठाकर, इनसे लाखों की वसूली कराया जा रहा है, जिसके लिए डीईओ पूर्णतः दोषी है, और डीईओं को निलंबित करने की मांग की गई है।