Home छत्तीसगढ़ मौसम हुआ मेहरबान, रायपुर में बूंदाबांदी से गर्मी से राहत

मौसम हुआ मेहरबान, रायपुर में बूंदाबांदी से गर्मी से राहत

29
0
Spread the love

आज छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में मतदाताओं पर मौसम के मेहरबान हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज सात मई को चक्रवात के प्रभाव से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है और सुबह से बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग का कहना है देर शाम या रात में बारिश के भी आसार है।

साथ ही अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना जताई गई है। तापमान में गिरावट आने से गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। हालांकि लगातार बढ़ती गर्मी से सोमवार को भी लोग हलाकान रहे और रायपुर का अधिकतम तापमान 43.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहा।

वहीं प्रदेश भर में डोंगरगढ़ सर्वाधिक गर्म रहा, एडब्ल्यूएस डोंगरगढ़ का अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बादल छाए रहने के कारण सोमवार सुबह रायपुर सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में राहत भरी रही, लेकिन सुबह 11 बजे के बाद से तेज धूप शुरू हो गई और गर्म हवाएं चलने से लोग और हलाकान हो गए। रायपुर का अधिकतम तापमान जहां सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहा। वहीं रात का न्यूनतम तापमान भी 30.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री जयादा रहा। पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री रहा।

यह बन रहा सिस्टम

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिणी झारखंड और उसके आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 0.9 किमी ऊंचाई पर है। इसके प्रभाव से प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में मंगलवार देर शाम या रात में अंधड़ चलने के साथ ही बारिश भी हो सकती है। साथ ही कुछ क्षेत्रों में बिजली भी गिर सकती है।