Home मनोरंजन नागा चैतन्य संग डेटिंग की खबरों पर शोभिता धुलिपाला ने कहा……

नागा चैतन्य संग डेटिंग की खबरों पर शोभिता धुलिपाला ने कहा……

34
0
Spread the love

एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला और साउथ एक्टर नागा चैतन्य को लेकर अकसर गपशप रहती है कि वह एक दूसरे को गुपचुप डेट कर रहे हैं. लेकिन कभी भी यूं प्यार को लेकर रिएक्ट नहीं किया है. मगर अब शोभिता धुलिपाला का रिएक्शन सामने आया है. जहां उनसे पूछा गया कि क्या वह किसी के साथ प्यार में हैं. तो चलिए बताते हैं आखिर उन्होंने इश्क फरमाने को लेकर क्या कहा है.

दिए इंटरव्यू में, शोभिता धुलिपाला ने लवलाइफ पर रिएक्ट किया. उन्होंने कहा कि वह हमेशा प्यार में ही रहती हैं. हालांकि उन्होंने पार्टनर और रिलेशनशिप के बारे में साफ-साफ कुछ भी नहीं कहा है.

प्यार को लेकर शोभिता

शोभिता धुलिपाला से पूछा गया कि क्या वह किसी के साथ प्यार में हैं. तब उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा प्यार में होती हूं. प्यार इंसान के लिए फ्यूल की तरह काम करता है. मुझे लगता है कि ये एक ऐसी चीज है जो जरूरी भी है और अमूल्य भी है.’

रिलेशनशिप को लेकर शोभिता

रिलेशनशिप में वह कैसी हैं? इस पर उन्होंने बताया कि उन्हें देखकर लग सकता है कि वह मजबूत और कठोर हैं. जो उन्होंने काम किया है वो शायद इस थियोरी को सही भी साबित करती हो. लेकिन असल जिंदगी में वह इसके उलट है. शांत वाली मसखरा जैसा असल में उनका नेचर है. उनके लिए प्यार इस दुनिया में सबसे प्योर है.

नागा चैतन्य और सामंथा

मालूम हो, नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु का तलाक हो चुका है. डिवोर्स के बाद से लगातार उनका नाम शोभिता धुलिपाला से जुड़ रहा है. मगर दोनों ने कभी भी रिश्ते को लेकर कुछ कहा नहीं है.