Home छत्तीसगढ़ जनता को बचाने अब वैक्सीन पर स्पष्टीकरण दे सरकार : कांग्रेस

जनता को बचाने अब वैक्सीन पर स्पष्टीकरण दे सरकार : कांग्रेस

57
0
Spread the love

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने भारत एवं छत्तीसगढ सरकार से आग्रह किया है कि कोरोना टीका कोविशील्ड के बारे में स्वयं निर्माता कंपनी के द्वारा टीका के नकारात्मक पक्ष को स्वीकार किए जानें के बाद जो बातें सामने आ रही है, जिससे देश एवं प्रदेश की जनता भययुक्त जीवन जीने विवश है। अतः ऐसी स्थिति में केंद्र व राज्य सरकार को जिनको कोविशील्ड टीका लगा है, उनके जीवनरक्षा के लिए सरकार की क्या कार्ययोजना है का स्पष्टीकरण जनता के सामने सार्वजनिक कर अपना राजधर्म निभाना चाहिए।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अधिवक्ता रूपेश दुबे ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिस कोरोना महामारी ने देश सहित पूरे विश्व को हिला कर रख दिया था और जब टीका की बनाने की बारी आई थी, तो भारत की पहचान विश्व गुरू के रुप में स्थापित की बाते हुईं थी और अब वर्तमान समय में जिस प्रकार से कोरोना से बचाव के टीका कोविशील्ड के बारे में बातें सार्वजनिक हो रही हैं और यहां तक ब्रिटेन के न्यायालय में जो बातें सामने आई है जिससे आम जनता जहां भययुक्त जीवन जीने विवश है, वहीं टीके की विश्वनीयता पर भी गंभीर प्रश्न उत्पन्न हो गए हैं, क्योंकि आज तक भारत देश में जितने भी टीके प्रचलन में है, उनकी गुणवत्ता विश्वसनीय पर कभी प्रश्न चिन्ह नहीं लगी है और इस टीके पर प्रश्न लगना गंभीर प्रशासनिक एवं चिकित्सकीय मापदंडों के साथ सरकार की कार्यप्रणाली पर शंका उत्पन्न करती है, ऐसी दशा में डबल इंजन की सरकार को इस मामले पर अपना मौनव्रत तोड़कर तत्काल सार्वजनिक रूप से इस पर स्पष्टीकरण देकर जनता को भय और भ्रम से बचाने तथा दुष्प्रभाव से कैसे बचें, इसकी विस्तृत कार्ययोजना भी बता कर अपना राजधर्म निभाना चाहिए, नहीं तो यही माना जायेगा की भाजपा अपनी सत्ता की चाहत में चुनावी सभाओं में लगे रहने के कारण जनहित से बेसुध हो गईं है।