Home देश बसपा ने जारी की 11 प्रत्याशियों की सूची

बसपा ने जारी की 11 प्रत्याशियों की सूची

22
0
Spread the love

लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी है। इस सूची में बिहार के 11 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। जहानाबाद से अरुण कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है, जो हाल ही में चिराग पासवान की पार्टी से इस्तीफा देकर बसपा में शामिल हुए हैं। बसपा द्वारा जारी सूची के अनुसार, बक्सर से अनिल कुमार चौधरी, जहानाबाद से अरुण कुमार, सासाराम से संतोष कुमार, काराकाट से धीरज कुमार सिंह, वैशाली से शंभु कुमार सिंह, मधुबनी से विकास कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से डॉ. विजयेश कुमार, सारण से डॉ. अविनाश कुमार, हाजीपुर से शशि स्वराज, पूर्वी चंपारण से सत्यम यादव और शिवहर से विजेंदर ठाकुर को प्रत्याशी बनाया गया है।