Home छत्तीसगढ़ एम्स में अब विद्यार्थियों की कक्षा में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य

एम्स में अब विद्यार्थियों की कक्षा में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य

27
0
Spread the love

राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में एमबीबीएम विद्यार्थियों की कक्षा में उपस्थिति 75 प्रतिशत अनिवार्य कर दी गई है। इससे कम उपस्थिति होने पर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

साथ ही मेडिकल कालेज परिसर में यूजी और पीजी विद्यार्थियों को वाहन लाने पर भी रोक लगा दी गई है। परिसर में अब छात्र मोटरसाइकिल और कार लेकर प्रवेश नहीं कर पाएंगे। एम्स में डायरेक्टर डा अशोक जिंदल की मौजूदगी में मेडिकल कालेज प्रबंधन की बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिए गए।

एम्स प्रबंधन का कहना है कि व्हीकल फ्री कैंपस और स्वस्थ जीवनशैली को लेकर निर्णय लिया गया है। एम्स में एमबीबीएस की 125 सीटें हैं। एम्स में विद्यार्थियों के लिए कैंपस में हास्टल की सुविधा उपलब्ध हैं। लेकिन, बहुत से यूजी और पीजी के छात्र कैंपस के बाहर निवासरत हैं।