Home छत्तीसगढ़ कमला कॉलेज में मतदाता जागरूकता संकल्प कार्यक्रम आयोजित

कमला कॉलेज में मतदाता जागरूकता संकल्प कार्यक्रम आयोजित

28
0
Spread the love

राजनांदगांव। शासकीय कमलादेवी राठी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, राजनांदगांव के निर्वाचक साक्षरता क्लब के मुख्य तत्वाधान में मतदाता जागरूकता शपथ-संकल्प एवं मतदाता जागरूकता नारे उद्घोष कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम संस्था प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा द्वारा महाविद्यालय निर्वाचन साक्षरता क्लब की प्रतिनिधि छात्रा सदस्यों को मतदाता जागरूकता शपथ-संकल्प दिलाया गया तथा आगामी लोकसभा आम चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने तथा घर-परिवार-पड़ोस के सभी वयस्क सदस्यों को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु अभिप्रेरित किया गया। निर्वाचक साक्षरता क्लब संयोजक डॉ. कृष्ण कुमार द्विवेदी ने विशेष रूप से रचित मतदाता जागरूकता नारों (स्लोगन) आओ सभी कर्तव्य निभाएं, मतदान करने अवश्य जाएं। जागरूक होकर सभी मतदान करेंगे, जन-मन की सरकार चुनेंगे। आदर्श नागरिक की पहचान, सर्वप्रथम करे मत का दान। शत-प्रतिशत मतदान करेंगे, स्थिर सुदृढ़ सरकार चुनेंगे। आदर्श लोकतंत्र की पहचान, सभी करें अवश्य मतदान आदि प्रमुख नारों का बारम्बार करतल ध्वनि के साथ उद्घोष कराया गया तथा नारों की एक-एक प्रति सहज सरल जागरूकता कार्य हेतु सदस्य छात्राओं को उपलब्ध कराई गयी। इस सम-सामयिक महत्व के जागरूकता कार्यक्रम में स्नातकोत्तर कक्षा की सदस्य छात्राओं के साथ प्रो. अमरनाथ निषाद स्वीप नोडल अधिकारी के संयोजन एवं प्रो. महेन्द्र कुमार मेश्राम की सक्रिय उपस्थिति में आयोजित किया गया।