राजनांदगांव। संसदीय क्षेत्र में भाजपा लगातार आचार संहिता का उल्लंघन पोस्टर, सोशल मीडिया, वीडियो, सभा के भाषणों कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी भूपेश बघेल के खिलाफ अनर्गल प्रचार करते हुए धार्मिक चित्रों, हेट स्पीच सहित वर्ग विशेष में शत्रुता पैदा करने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं। लगातार कांग्रेस द्वारा शिकायत करने के बाद भी निर्वाचन तत्काल जांच कार्यवाही नहीं कर रही है, इस मुद्दे को लेकर आज भूपेश बघेल के निर्वाचन अभिकर्ता गिरीश देवांगन, विनोद वर्मा, लोकसभा प्रभारी प्रदेश महामंत्री शाहिद भाई, रुचिर गर्ग, विद्या भूषण शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता रुपेश दुबे, महापौर हेमा देशमुख, लोकसभा वार रूम प्रभारी जितेन्द्र मुदलियार, आयुष पांडे, शुभम शुक्ला, रीना पटेल आदि ने रिटर्निग आफिसर को दस्तावेजी शिकायत पेन ड्राइव सहित कर कार्यवाही की मांग की है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि कांग्रेस नेताओं ने समवेत स्वर में कहा कि जिस प्रकार से आचार संहिता का उल्लंघन भाजपा राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में कर रही है, वह स्वस्थ निर्वाचन के लिए घातक है। तत्काल कार्यवाही न होने से वर्गों के बीच में वैमनस्यता एवं कांग्रेस प्रत्याशी की छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि आचार संहिता में स्पष्ट उल्लेख है कि धर्म, देवी-देवताओं तक के नाम पर वोट नहीं मांगा जाना चाहिए, लेकिन भाजपा लगातार देवी-देवताओं के बड़े-बड़े होर्डिंग पोस्टर लगाकर धर्म, संस्कृति के नाम पर वोट मांगते राजनीति कर रहे है, यहां तक कांग्रेस पार्टी को आतंकवाद, नक्सलवाद तमंचे पकड़ने वाली पार्टी निरूपित करने का काम भी भाजपा के शीर्ष नेता कर रहे हैं, जो कुमर्दा की सभा में भाजपा नेताओं के भाषण से प्रमाणित है। पूर्व में किए गए शिकायतों पर कोई कार्यवाही ना किए जाने से पक्षपात भी परिलक्षित हो रहा है, क्योंकि हेट स्पीच, आचार संहिता के उल्लंघन में आयोग भी स्वयं भी संज्ञान ले। साथ ही शिकायतों पर की गई कार्यवाही से शिकायतकर्ता को भी अविलंब अवगत कराने की मांग भी की गई है।