Home अन्य 22 अप्रेल को जेपी नड्डा की सभा की सफलता के लिए भाजपा...

22 अप्रेल को जेपी नड्डा की सभा की सफलता के लिए भाजपा पार्षदों व पदाधिकारियों की हुई बैठक लोकसभा सह प्रभारी राजीव अग्रवाल ने दिया टारगेट

229
0
Spread the love

दुर्ग: लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया संपन्न होते ही भाजपा में जहां चुनाव प्रचार अभियान को गति देते हुए एक तरफ लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल का धुआंधार जनसंपर्क प्रारंभ हो गया है तो वही जनता से अपील करने व कार्यकर्ताओ को रिचार्ज करने भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं का भी आगमन व सभा तय हो गए हैं इसी के तहत लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल के समर्थन में 22 अप्रैल सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी का खुर्सीपार मैदान भिलाई में विशाल आमसभा आयोजित है और सभा की सफलता के लिए आज लोकसभा सह प्रभारी राजीव अग्रवाल द्वारा भाजपा कार्यालय में पार्षदों व जिला व मंडल पदाधिकारीयो की संयुक्त बैठक लेकर जेपी नड्डा जी की सभा में जाने के लिए अधिक से अधिक कार्यकर्ता को ले जाने टारगेट दिया गया इस दौरान बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा शहर विधायक गजेंद्र यादव जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र उपाध्याय विनायक नातू,अल्का बाघमार नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा उप नेता प्रतिपक्ष देवनारायण चंद्राकर पूर्व सभापति दिनेश देवांगन जिला मंत्री आशीष निमजे मीडिया प्रभारी राजा महोबिया रजनीश श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष विजय ताम्रकार सुनील अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में पार्षद व पदाधिकारी मौजूद थे।
इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए लोकसभा सह प्रभारी राजीव अग्रवाल ने कहा कि विगत दिनों भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल जी के नामांकन रैली में भाजपा पार्षदो व कार्यकर्ताओं के सहयोग से ऐतिहासिक रैली निकली जिससे पूरे लोकसभा क्षेत्र में जोरदार माहौल बना है और जनता भाजपा के पक्ष में मतदान करने आतुर है किंतु चुनाव मैदान में भाजपा कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती बल्कि रिकार्ड जीत हो इसलिए पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता अपने स्तर पर जी तोड़ मेहनत करेगी और राष्ट्रीय नेताओं के आगमन से भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह और दुगना होगा इसी परिपेक्ष में 22अप्रेल को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का लंबे समय बाद आने से भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए संबलता का कार्य करेंगे और सभा को सफल बनाने की जिम्मेदारी प्रत्येक पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों की है कि वे अपने अपने वार्डो से कार्यकर्ताओ व मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करे इसलिए सभी पार्षदगण व पदाधिकारी अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को सभा स्थल लेकर पहुंचे विधायक गजेंद्र यादव ने कहा की शहर में भाजपा पार्षद व पदाधिकारी बेहद सक्रिय है उनके सहयोग से राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा की का सभ भी सफल होंगे बैठक में पार्षद चंद्रशेखर चंद्राकर नरेंद्र बंजारे शिवेंद्र परिहार अरुण सिंह चमेली साहू कविता तांडी मीना सिंह हेमा शर्मा कुमारी बाई साहू शशि साहू पुष्प गुलाब वर्मा कुलेश्वर साहू कमल देवांगन गुड्डू यादव जिला सह कोषाध्यक्ष निलेश अग्रवाल कार्यालय मंत्री अनूप सोनी मनोज सोनी नारायण दत्त तिवारी मंडल महामंत्री सैयद आसिफ अली रीता मेश्राम डॉ देवनारायण तांडी महेंद्र लोढ़ा,जितेन्द्र सिंह,कन्हैया यादव,चंद्रप्रकाश मेश्राम गौतम वैद्य निरंकारी,योगेंद्र नाथ साहू जगदीश शर्मा राकेश भारती सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।