Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल कल कवर्धा जिले में

कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल कल कवर्धा जिले में

25
0
Spread the love

राजनांदगांव। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल जी खैरागढ़ विधानसभा के ग्रामों में आज 21 अप्रैल को जनसंपर्क करेंगे। छग प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल दोपहर 12.30 बजे प्रियंका गांधी की सभा हथौद बालोद में शामिल होंगे। पश्चात 3 बजे मोहड़ डोंगरगांव में प्रियंका गांधी की सभा में शामिल होकर शाम 5 बजे खैरागढ़ विधानसभा के ग्राम पेंड्रीकला, खैरागढ़ शहर राजीव चौक, छुईखदान कांग्रेस भवन, बस स्टैंड, डोकराभांठा, राहुद, करमतरा, रंगकठेरा, शेरगढ़, भोथी, सोनपुरी में जनसंपर्क करेंगे।